Barabanki: आवारा कुत्तों ने 74 साल के बुजुर्ग पर हमलाकर बुरी तरह नोंचा, इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों में दहशत

Barabanki:

बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 74 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में दहशत और प्रशासन से कार्रवाई की मांग।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहदिया मजरे सिद्धियावा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। घर के बाहर बैठे 74 वर्षीय बुजुर्ग पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर उन्हें बुरी तरह नोच डाला। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

कैसे हुआ हमला?

गांव निवासी दयाराम (74) पुत्र परीदान, जो पैरालिसिस अटैक के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे और डंडे के सहारे ही चलते थे, अपने छोटे बेटे निर्मल व बेटी जागेश्वरी के साथ गांव के बाहर खेत में घर बनाकर रहते थे। रविवार सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर बैठे थे। अचानक आवारा कुत्तों का झुंड उन पर टूट पड़ा और उन्हें बुरी तरह नोच डाला।

घटना के समय बेटी घर पर अकेली थी व बेटा निर्मल दुकान पर समान लेने गया हुआ था। दयाराम की चीख-पुकार सुनकर बेटी घर से बाहर आई और कुत्तों को भगाने की कोशिश की। इस दौरान उनका बेटा निर्मल भी दुकान से सामान लेकर लौटा, लेकिन तब तक कुत्ते उनके पिता को गंभीर रूप से घायल कर चुके थे।

 

इलाज के दौरान मौत

परिजन आनन-फानन में दयाराम को सीएचसी शुकुलबाजार लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

Barabanki

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दयाराम की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। उनके तीन बेटे—निर्मल (32), प्रेम कुमार (35) और राजकुमार (49) तथा एक बेटी जागेश्वरी है। दुखद बात यह है कि पंद्रह दिन पहले ही बड़े बेटे राजकुमार की बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब दयाराम की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

ग्रामीणों में दहशत, कार्रवाई की मांग

इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़वाकर उचित कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


 

 

📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!