Barabanki:
बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 74 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में दहशत और प्रशासन से कार्रवाई की मांग।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहदिया मजरे सिद्धियावा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। घर के बाहर बैठे 74 वर्षीय बुजुर्ग पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर उन्हें बुरी तरह नोच डाला। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हमला?
गांव निवासी दयाराम (74) पुत्र परीदान, जो पैरालिसिस अटैक के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे और डंडे के सहारे ही चलते थे, अपने छोटे बेटे निर्मल व बेटी जागेश्वरी के साथ गांव के बाहर खेत में घर बनाकर रहते थे। रविवार सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर बैठे थे। अचानक आवारा कुत्तों का झुंड उन पर टूट पड़ा और उन्हें बुरी तरह नोच डाला।
घटना के समय बेटी घर पर अकेली थी व बेटा निर्मल दुकान पर समान लेने गया हुआ था। दयाराम की चीख-पुकार सुनकर बेटी घर से बाहर आई और कुत्तों को भगाने की कोशिश की। इस दौरान उनका बेटा निर्मल भी दुकान से सामान लेकर लौटा, लेकिन तब तक कुत्ते उनके पिता को गंभीर रूप से घायल कर चुके थे।
इलाज के दौरान मौत
परिजन आनन-फानन में दयाराम को सीएचसी शुकुलबाजार लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दयाराम की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। उनके तीन बेटे—निर्मल (32), प्रेम कुमार (35) और राजकुमार (49) तथा एक बेटी जागेश्वरी है। दुखद बात यह है कि पंद्रह दिन पहले ही बड़े बेटे राजकुमार की बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब दयाराम की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
ग्रामीणों में दहशत, कार्रवाई की मांग
इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़वाकर उचित कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: जीवन रक्षक दवाओं में बड़ा फर्जीवाड़ा, एंटीबायोटिक में Amoxicillin की मात्रा शून्य, जांच रिपोर्ट ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















