Barabanki:
बाराबंकी में नकली दवाओं के नेटवर्क का बड़ा खुलासा। Alze Clav-625 में Amoxicillin शून्य, Allegra-120 की नकली खेप बरामद। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जिले में नकली दवाओं का खेल मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला, आगरा से आई जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैक्टीरिया के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रमण रोकने के लिए दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवा Alze Clav-625 में मुख्य तत्व Amoxicillin की मात्रा शून्य पाई गई। यानी यह दवा सिर्फ नाम की एंटीबायोटिक है, जबकि मरीजों को इसका कोई चिकित्सीय लाभ नहीं मिल रहा।
दरियाबाद की फार्मेसी से लिया गया था सैंपल
ड्रग इंस्पेक्टर रज़िया बानो ने बताया कि इस दवा का सैंपल दरियाबाद स्थित मिम्पी फार्मेसी से लिया गया था और परीक्षण के लिए आगरा भेजा गया था। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दवा में कोई असरदार औषधीय तत्व मौजूद ही नहीं है।
निर्माता कंपनी और विक्रेता पर होगी कार्रवाई
जांच रिपोर्ट के आधार पर अब दवा निर्माता कंपनी Asetel Pharmaceutical, भगवानपुर (पंजाब) और स्थानीय विक्रेता के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मुकदमा चलाया जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पहले भी पकड़ी गई थी नकली दवाओं की खेप
नकली दवा पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले हफ्ते ही नगर की दवा मंडी स्थित विशाल इंटरप्राइजेज पर छापेमारी में एंटी-एलर्जी दवा Allegra-120 की नकली खेप पकड़ी गई थी। खास बात यह रही कि इसका बैच नंबर 5NGW-009 और 5NGW-001 पहले ही आगरा में नकली घोषित हो चुका था।

लखनऊ तक फैली नकली दवाओं की चेन
ड्रग इंस्पेक्टर रज़िया बानो ने बताया कि विशाल इंटरप्राइजेज ने जिन कंपनियों की रसीदें पेश कीं, वे लखनऊ स्थित फर्मों की थीं। इससे यह साफ हो गया कि नकली दवाओं का नेटवर्क राजधानी तक फैला हुआ है। अब इन रसीदों को लखनऊ ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद वहां के जिम्मेदार फार्मों पर भी कार्रवाई होगी।
हजारों मरीजों की जान से खिलवाड़
Alze Clav-625 और Allegra-120 जैसी दवाएं एलर्जी और संक्रमण से जुड़ी बीमारियों में नियमित रूप से दी जाती हैं। इनकी नकली बिक्री सीधे तौर पर हजारों मरीजों की सेहत और जान के साथ खिलवाड़ है। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि जिले में जल्द ही और छापेमारियां होंगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: अब बेवजह स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े मिले तो खैर नहीं, आईजी प्रवीण कुमार ने दिए सख्त निर्देश – स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी बड़ा एक्शन
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















