Barabanki:
बाराबंकी के आलापुर ग्राम पंचायत में लाखों रुपये से बना कूड़ा निस्तारण केंद्र बंद पड़ा है। ग्रामीण सड़क किनारे कचरा फेंकने को मजबूर, स्वच्छता योजना की पोल खुली।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को साफ-सुथरा रखने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन हकीकत इससे अलग नजर आ रही है। जिले के विकासखंड आलापुर ग्राम पंचायत में बना कूड़ा निस्तारण केंद्र पूरी तरह बंद पड़ा है। स्थिति यह है कि जहां सफाई और स्वच्छता की पहल होनी चाहिए थी, वहीं केंद्र पर ताला लटक रहा है और चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
लाखों खर्च, फिर भी धूल खा रही योजना
सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने के लिए लाखों रुपये की लागत से यह केंद्र बनवाया था। लेकिन आज यह पूरी तरह से बेकार पड़ा है।
- केंद्र पर ताला लटका हुआ है
- चारों तरफ घास-फूस उग आए हैं
- सामने गोबर और मलमूत्र के ढेर लगे हुए हैं
- कचरा उठाने के लिए खरीदे गए वाहन धूल खा रहे हैं
ग्रामीणों की परेशानी
ग्राम पंचायत के निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र का संचालन न होने से लोग कूड़ा सड़क किनारे फेंकने लगे हैं। इससे न केवल गांव में गंदगी फैल रही है बल्कि आवागमन में भी दिक्कतें हो रही हैं।
उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस केंद्र को चालू कराया जाए, ताकि गांव में कचरे का उचित प्रबंधन हो सके और लोगों को राहत मिले।
सिर्फ आलापुर ही नहीं, पूरे जिले की समस्या
यह समस्या केवल आलापुर ग्राम पंचायत तक सीमित नहीं है। जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण केंद्र या तो बंद पड़े हैं या फिर आधे-अधूरे रूप में संचालित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे और योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों का जानलेवा हमला, अनुसूचित जाति के युवक को लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा
-
UP News: विवाहिता ने मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी, पति ने अपने सामने भरवाई मांग; बोला -– “मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है”
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















