Barabanki: आधी रात को रॉयल अवध ढाबा बना अखाड़ा, प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाया, फिर परिजनों के साथ मिलकर बेरहमी से कर दी प्रेमिका की पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात

Barabanki:

बाराबंकी में प्रेमी के बुलाने पर पहुंची प्रेमिका की प्रेमी के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी, उसके भाई और बहन पर मुकदमा दर्ज किया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आधी रात को प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका की प्रेमी के परिजनों ने सरेआम पिटाई कर दी। मारपीट की यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके सहारे अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है।

 

प्यार में पिटाई की वारदात

जानकारी के अनुसार, जौनपुर की रहने वाली अक्षिता सिंह, जो फिलहाल लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई इलाके में रहती हैं, का प्रेम संबंध बलरामपुर जिले के बहरेकुइयां निवासी राजवर्धन पुत्र राकेश सिंह से चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन राजवर्धन के परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

बताया जाता है कि मंगलवार को राजवर्धन ने अक्षिता को मिलने के लिए लखनऊ-बहराइच हाईवे पर स्थित रॉयल अवध ढाबे पर बुलाया। प्रेमी के बुलावे पर अक्षिता बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे ढाबे पर पहुंची।

 

पहुंचते ही हमला — बाल पकड़कर जमीन पर गिराया

थोड़ी देर बाद राजवर्धन अपनी कार से भाई गौरांग और बहन निशि के साथ वहां पहुंचा। अक्षिता का आरोप है कि कार से उतरते ही गौरांग और निशि ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
पिटाई के दौरान युवती की बाईं आंख, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

ढाबे के कर्मचारियों ने दी पुलिस को सूचना

ढाबे के कर्मचारियों ने जब यह मंजर देखा तो उन्होंने तुरंत रामनगर पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो चुके थे।

 

इलाज के बाद दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना के बाद घायल अक्षिता ने लखनऊ में इलाज कराया और फिर रामनगर पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने राजवर्धन, उसके भाई गौरांग और बहन निशि के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

पुलिस जांच में जुटी

रामनगर कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि,

“ढाबे पर लखनऊ निवासी युवती के साथ उसके प्रेमी और परिजनों द्वारा मारपीट की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”

 

यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है — जहां एक तरफ प्यार का वादा था, वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहर टूट पड़ा।


 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!