Lucknow: भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह के घर पहुंची पत्नी ज्योति सिंह, पुलिस से हुई तीखी झड़प — हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल

Lucknow:

भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं तो पुलिस से हुई झड़प। वायरल वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा — “मैं अपनी ससुराल आई हूं, लेकिन पुलिस मुझे निकाल रही है।” विवाद फिर सुर्खियों में।

Barabanki

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद रविवार को लखनऊ में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया जब ज्योति सिंह अपने पति से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचीं — लेकिन वहां उन्हें लेडी पुलिस का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ज्योति सिंह रोते हुए पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाती नजर आईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

 

“मैं अपनी ससुराल आई हूं, लेकिन पुलिस मुझे निकाल रही है” — ज्योति सिंह

वायरल वीडियो में ज्योति सिंह कहती दिख रही हैं,

“मैं अपने पति पवन सिंह के घर आई हूं। पवन सिंह ने मेरे ऊपर FIR की है। मैं आपके कहने पर यहां आई थी क्योंकि आपने कहा था कि भाभी आप जाइए, देखते हैं कौन निकालता है। मैं उनकी पत्नी बनकर आई हूं, लेकिन पुलिस मुझे जबरदस्ती यहां से ले जाने आई है।”

 

वीडियो में वो यह भी कहती दिख रही हैं कि “देखिए ये लोग मेरे साथ क्या कर रहे हैं, मैं यहां अपने पति से मिलने आई हूं और मुझे यहां से निकाला जा रहा है।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

पुलिसकर्मियों से सवाल करते हुए ज्योति ने पूछा — “किस केस में मुझे ले जाने आए हैं?” जिस पर लेडी पुलिस ने जवाब दिया, “कुछ नहीं, बस आपको बुलाया गया है।”

Lucknow: भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह के घर पहुंची पत्नी ज्योति सिंह, पुलिस से हुई तीखी झड़प — हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल

 

इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुआ विवाद

इस घटना से पहले ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था —

“प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने लखनऊ स्थित आपके आवास पर आ रही हूं। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे अवश्य मिलेंगे।”

 

लेकिन रविवार को जैसे ही वो पवन सिंह के आवास पहुंचीं, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और पवन सिंह ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद वहां काफी देर तक हंगामा और नोकझोंक का माहौल बना रहा।

 

कई सालों से चल रहा है विवाद, कोर्ट में चल रही तलाक की सुनवाई

बताया जा रहा है कि पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते कई सालों से ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में लंबित है।

हालांकि बीच में दोनों के रिश्ते में थोड़ा सुधार आया था, लेकिन रविवार को लखनऊ में हुई इस घटना ने विवाद को फिर से गरमा दिया है।

पवन सिंह जहां तलाक लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं, वहीं ज्योति सिंह बार-बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिश्ते को बचाने की इच्छा जता चुकी हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, फैंस कर रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

ज्योति सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर पवन सिंह के फैंस और आम यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग जहां पवन सिंह का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ज्योति सिंह के साहस और भावनात्मक संघर्ष की सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

इस पूरे प्रकरण को लेकर लखनऊ पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!