Barabanki: आधार अपडेशन के लिए भटक रहे ग्रामीणों ने आधार केंद्र खोलने की करी मांग

 

अहमदपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के अहमदपुर क़स्बे में आधार केंद्र न होने की वजह से दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए घर से 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जहां दो से तीन दिन तक आधार केंद्रों के चक्कर काटने के बाद कही आधार कार्ड बन पाता है। दिनभर लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ लाइन में लगे रहते हैं। ठंडक से लोग बेहाल हो जाते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े :  Barabanki:  ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद…… 

ग़ौरतलब है कि बच्चों के जन्म से लेकर टीकाकरण, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय में प्रवेश, छात्रवृत्ति, राशन, बैंक खातों, पेंशन, जमीन, रजिस्ट्री सभी जगह आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। राशन कार्ड में ई-केवाईसी चल रही है। जिसकी वजह से लोगों को अपने आधार कार्ड में संशोधन, अपडेशन आदि करवाना पड़ रहा है। जिन बच्चों के 5 वर्ष से पहले आधार कार्ड बने थे, उनकी उम्र 5 वर्ष से ज्यादा हो गई है। उनके आधार कार्डों का अपडेशन चल रहा है। क्योंकि राशन कार्ड ई-केवाईसी में बच्चों के फिंगर नहीं आते हैं। जिसकी वजह से राशन कार्ड में केवाईसी नहीं हो पा रही है। आगे चलकर ऐसे लोगों के राशन कार्ड से नाम काट दिए जाएंगे। जिसकी वजह से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग आधार केंद्र पर आधार अपडेशन, संशोधन के लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : Barabanki: लव, सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 05 साल किया बलात्कार, मुकरने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, केस दर्ज….सुने ऑडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
अहमदपुर क्षेत्र में आधार केंद्र नहीं है। जिसकी वजह से वहां के लोग 15 से 20 किलोमीटर दूर अन्य जगहों पर जाकर आधार सही करा रहे हैं। जहां आधार केंद्रों पर जमकर भीड़ लगी रहती है। लोग सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक लाइन में लगे रहते हैं। बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी लाइन में लगे रहते हैं। क्षेत्र के नवाज अंसारी, अनिल कुमार, आशीष सिंह, गौरी शंकर वर्मा, सतीश दीक्षित ने अहमदपुर में आधार केन्द्र खुलवाने की मांग की है। जिससे लोगों को परेशानी न हो और उनका काम आसानी से हो सके।
रिपोर्ट – आशीष सिंह

यह भी पढ़े :  Barabanki: “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!