Barabanki: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, ज़मींदोज़ किए गए आधा दर्जन से अधिक मकान, मचा हड़कंप

 

मसौली-बाराबंकी।
जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। थाना व कस्बा सफदरगंज स्थित पकरिया चौराहे से रेलवे स्टेशन तक सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई दुकानो व मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर जमींदोज़ करवा दिया है। प्रशासन ने चार दिन पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन उनके द्वारा कब्जा न हटाने पर यह कार्यवाई की गयी है।

Barabanki: हथियारबंद दबंगों ने रेस्टोरेंट में खेला ख़ूनी खेल, पिस्तौल और चाकू से हमलाकर दो युवकों को किया घायल, 10 लोगो पर केस दर्ज

बताते चले कि पकरिया चौराहे से रेलवे स्टेशन तक की पीडब्लूड़ी की भूमि पर सड़क की दोनो पटरियो पर किये गये अवैध कब्जे से आम नागरिकों को आवागमन मे परेशानी हो रही थी और यातायत भी प्रभावित हो रहा था। पीडब्लूड़ी की भूमि से मिली हुई भूमि के काश्तकारो ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए हाईकोर्ट मे याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेश के क्रम में तहसील प्रशासन पूर्व में अवैध कब्जेदारों को तीन बार नोटिसें भी दे चुका था। चार दिन पूर्व भी उपजिलाधिकारी आर जगतसाईं ने मुनादी कराकर अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। लेकिन इसके बावजूद कब्जेदारों ने अतिक्रमण नही हटाया।

शादी समारोह में डांस के दौरान युवती की मौत, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना मौत का वीडियो…देखे वीडियो

सोमवार को उपजिलाधिकारी आर जगत साई, क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान, तहसीलदार भरत सिंह, नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, राजस्व निरीक्षक हरीशंकर वर्मा, हल्का लेखपाल भानुप्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा व सफदरगंज, मसौली, जैदपुर, बदोसराय, देवा, मोहम्मदपुर खाला, जहाँगीराबाद, जैदपुर, स्तरीख, कोठी थानों की पुलिस फोर्स के साथ आधा दर्जन से अधिक मकानो पर बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा हटवाया गया। यह कार्यवाही सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चली इस दौरान पकरिया से रेलवे स्टेशन तक की सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया। इस पूरे मामले मे एसडीएम आर जगत साई ने बताया कि इन अवैध कब्जेदारों को बता दिया गया है कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया गया तो आपके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: टाटा नमक, पतंजलि और हिंदुस्तान यूनिलीवर के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने वाले अर्पण गुप्ता पर FIR दर्ज, 10 लाख कीमत का माल सीज, डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!