Barabanki: अवर अभियंता के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान, 120 बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

 

निंदूरा-बाराबंकी।
कुर्सी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विकास शुक्ला के नेतृत्व में विकास खण्ड निंदूरा की ग्राम पंचायत कतुरी कलां में मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। वही पंचायत भवन में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिल सही किए गए। कैंप के माध्यम से चार लाख अस्सी हजार बकाया जमा कराया गया।

यह भी पढ़े : Barabanki: झूठा निकला mycem सीमेंट कंपनी का दावा, पॉवर शील्ड सीमेंट से घर बनवाकर बर्बाद हो गया यह शख्स…देखे वीडियो

अवर अभियंता विकास शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान करीब 300 कनेक्शन चेक किए गए। जिसमे ज्यादा बकाया होने पर 120 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वही सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा पंचायत भवन में लगाए गए कैंप में बिजली का बिल जमा किया गया। कैंप के माध्यम से बहुत से लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। इस मौके पर लोगों से अपील की गई कि प्रत्येक माह विद्युत बिल अवश्य जमा कर दें।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!