फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के फतेहपुर इलाके में फूस लादकर तेज़ रफ़्तार से जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में ट्रॉली पर सवार सात लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक की निगरानी में सभी का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर ने एक की हालत को चिंताजनक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास लखनऊ से फूस लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सडक पर ही पलट गयी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे सीतापुर जनपद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के दैमलपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार, उमेश, बउआ, सोनू , नौमीलाल व सुशील उछलकर सड़क किनारे स्थित सूखे तालाब में गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन कर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने गंभीर चोटें होने के चलते उमेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं अन्य घायलों का सरकारी अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। डॉ. अवनीश चौधरी ने बताया कि उमेश को गंभीर चोटें होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है, अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
295
















