Barabanki: भीषण अग्निकांड में तीन घरो की गृहस्थी व नगदी जलकर राख, लेखपाल ने दिया आश्वासन, पीड़ितो की मदद को आगे आए ग्राम प्रधान

 

मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर भिखा में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन घरों का घरेलू सामान सहित पांच हजार नगदी जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान की तरफ से पीड़ित परिवारों को राशन देने के साथ ही आर्थिक सहायता की गई है।

Barabanki: स्टाम्प चोरी पर नकेल कसने के लिए डीएम ने रैंडम जांच कर संबंधित अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

मसौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शाहपुर भीखा निवासी राम तीरथ पुत्र बेचेलाल, मोतीलाल पुत्र धनीराम और राम चन्द्र शनिवार की सुबह खेत में काम करने गए थे। करीब 11 बजे उक्त लोगों के घरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। धुआ उठता देख गांव के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे थमने का नाम नही ले रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक रामतीरथ और मोती लाल का छप्पर पूरी तरीके से जल के खाक हो गया और रामचंद्र पुत्र राम जीवन का घर में रखा 5 हजार की नगदी व राशन, बिस्तर, चारपाई कपडे जल कर खाक हो गये। गनीमत रही कि पास में रखे गैस सिलेंडर मे ब्लास्ट नही हुआ जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने पीड़ितों को हर सम्भव सहायता दिलाने का भरोसा दिया वही ग्राम प्रधान सूरज सिंह ने मौके पर पीड़ितो को राशन एवं 2-2 हजार रुपए की सहायता दी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: राशन वितरण में घटतौली की शिकायत मिली तो संबंधित कोटेदार के साथ अधिकारियो पर भी होगी कार्रवाई – शशांक त्रिपाठी,जिलाधिकारी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!