Banda: 14 साल से पड़ोसन से इन्तेक़ाम लेने की फ़िराक़ में था शख़्स, मौक़ा मिलते ही उसके मासूम बेटे के साथ कर दिया यह काण्ड, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

 

बांदा-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। यहां 14 साल से अपनी पड़ोसन से बदला लेने का मौक़ा ढूंढ रहे एक शख्स ने पड़ोसन को सबक सिखाने और पैसों की लालच में अपने पुत्र और साथियों के साथ मिलकर पड़ोसन के तीन साल के मासूम बेटे का अपहरण कर लिया। हालांकि पुलिस की तत्परता के चलते वो अपने इरादों में कामयाब नही हो सका और अपहरण की घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने आरोपी और उसके पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Barabanki: कबाड़ में पड़े मिले 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड व लाखो क़ीमत की एक्सपायर दवाइयां, मचा हड़कंप…. VIDEO

मामले की जानकारी देते हुए बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम कुम्हेणा के रहने वाले जगजीवन नाम के व्यक्ति ने दिनांक 17-02-2025 को पुलिस को सूचना दी कि उसका 03 साल का पुत्र 16 फरवरी की शाम से गायब हो गया है। इस सूचना पर थाना मरका पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। जांच के क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर दिनांक 19-02-2025 को थाना मरका पुलिस टीम द्वारा अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों रामधनी वर्मा, उसके पुत्र कमल वर्मा व साथी विजय करन यादव को गिरफ्तार किया गया जबकि घटना में शामिल 01 अभियुक्त अरविंद यादव अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Lucknow: निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय बिजली को प्राइवेट कंपनियों को देने पर फोकस कर रही भाजपा सरकार – आराधना मिश्रा मोना

एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त रामधनी वर्मा द्वारा को शक़ था कि 14 वर्ष पहले उसकी पुत्री को भगाने में पड़ोसन बेलाकली पत्नी जगजीवन का हाथ है। इसी को लेकर वो उससे रंजिश मानता था और बदला लेने का मौक़ा ढूढ़ रहा था। इसी दौरान कानपुर का रहने वाला अरविन्द यादव पुत्र मुंशी यादव जिसका ससुराल गौरीताला मजरा मरका में है, करीब 10 दिन पहले रामधनी के पास आया तथा बताया कि उसे एक छोटे बच्चे की जरुरत है एक व्यक्ति है जिनको कोई बच्चा नहीं यदि तुम व्यवस्था कर दो तो तुम्हे रुपये भी दूंगा। अभियुक्त रामधनी वर्मा ने सोचा कि पड़ोस के रहने वाली बेलाकली के बच्चे को मै दे दूं तो बदला पूरा होने के साथ साथ उसे रुपये भी मिल जायेगे। जिसके बाद रामधनी ने प्लान बनाया और अपने पुत्र कमल वर्मा व साथियों विजय करन यादव व अरविंद यादव के संग मिलकर 16-02-2025 की शाम मौका पाकर बच्चे का अपहरण कर लिया।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  Barabanki: SDM के निर्देश पर खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और तीन डंपर सीज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!