Lucknow: निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय बिजली को प्राइवेट कंपनियों को देने पर फोकस कर रही भाजपा सरकार – आराधना मिश्रा मोना

 

लखनऊ-यूपी।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने प्रदेशमें बिजली की समस्या पर सरकार को घेरा और बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को हो रही समस्या पर चिंता जाहिर की और योगी आदित्यनाथ सरकार से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की, श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने महाकुंभ में अव्यवस्था के मुद्दे को उठाया और अव्यवस्था की वजह से हुई भगदड़ में हजारों श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर सरकार को निशाने पर लिया, साथ भगदड़ से हुई मौतों की घटना के लिए बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लाकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

Barabanki: कबाड़ में पड़े मिले 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड व लाखो क़ीमत की एक्सपायर दवाइयां, मचा हड़कंप…. VIDEO

विधानसभा में नेता विधानमंडल दल कांग्रेस श्रीमती आराधना मिश्रा ने विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे बिजली के संकट के मुद्दे को उठाया और बिजली की कमी और लाइन लॉस की वजह से हो रही बिजली कटौती और उससे उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कतों पर सरकार के बदइंतजामों पर सवाल खड़ा किया, श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में बिजली की मांग बढ़कर 20000 मेगावाट तक पहुंच गई है, पिछले वर्ष अधिकतम मांग जून में 30618 मेगावाट तक पहुंची थी, इस वर्ष में और भी बढ़कर लगभग 32 से 33 हज़ार मेगावाट पहुंचने की उम्मीद है। अभी उत्तर प्रदेश में सरकार के जो इंतजाम हैं सभी से मिलाकर 28000 मेगावाट विद्युत आपूर्ति का ही प्रबंध है, जबकि मांग कहीं ज्यादा है लेकिन सरकार की तरफ से मांग के सापेक्ष विद्युत उत्पादन और आपूर्ति को लेकर कोई तैयारी नही दिख रही है, जिसका कारण है कि अभी से विद्युत कटौती शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से 7 से 8 घंटे कटौती की जा रही है।

Barabanki: SDM के निर्देश पर खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और तीन डंपर सीज

श्रीमती आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बिजली के 3 करोड़ 45 लाख उपभोक्ता हैं जिसमें 15 लाख किसान हैं, लगभग प्रति वर्ष बिजली कटौती प्रदेश में बड़ा मुद्दा बनता रहा है, बिजली समस्या की वजह से जगह-जगह पर प्रदर्शन और जनाक्रोश पिछले वर्ष भी हमने देखा था, आज भी बिजली की कमी की वजह से और लाइन लॉस की वजह से हालात यह है कि औसतन रोजाना 1081 ट्रांसफार्मर रोज फुंक जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री कनेक्शन बढ़ा रहे हैं अच्छी बात है, हरघर बिजली पहुंचे रोशनी पहुंचे लेकिन सरकार कनेक्शन तो बांट रही है लेकिन आपूर्ति के इंतजाम नाकाफी है, सरकार कह रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पांच नए 33 KV के विद्युत केंद्र की स्थापना की गई है क्या 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में क्या यह पर्याप्त है?

Lucknow: “हमने लोगो को डिलीवरी बॉय नही बनाया…व्हाइट कॉलर जॉब देकर सम्मान बढ़ाया” अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर कसा तंज़, रोज़गार और प्रवासी भारतीयों को लेकर पीएम मोदी की भी कर डाली खिंचाई…VIDEO

श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने बिजली विभाग के बजट खर्च को लेकर सवाल किया और कहा कि 10 महीने में केवल 65% बजट ही मिला है। ऊर्जा विभाग को 66190 करोड़ का प्रावधान था , लेकिन स्वीकृत 48243 करोड़ की ही हुई और उसमें भी कटौती करके सिर्फ 44523 करोड़ दिए गए, आप नए औद्योगिक क्षेत्रों की बात कर रहे हैं लेकिन जब वर्तमान मांग ही निर्बाध सुनिश्चित नहीं हो पा रही तो आगे कैसे होगा, भाजपा सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय अपना पूरा ध्यान बिजली विभाग को प्राइवेट हाथों में सौंपकर पावर कारपोरेशन का निजीकरण पर लगा रही है, जिससे महंगी बिजली का बोझ भी किसानों और गरीबों पर पड़ता है, जनहित में हमारा सवाल है कि सरकार बिजली कटौती के लिए क्या व्यवस्था कर रही है ? बिजली उत्पादन सुनिश्चित हो उसके लिए नए पावर प्लांट लगाने की क्या व्यवस्था सरकार के द्वारा की जा रही है?

Lucknow: बजट सत्र से पहले योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल, अब हिंदी के साथ साथ इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी सुनी जा सकेगी विधानसभा की कार्यवाही…VIDEO

कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल ने नियम 56 के अंतर्गत महाकुंभ में अव्यवस्था के मुद्दे को भी उठाया। श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि महाकुंभ का मेला सनातन परंपरा का सबसे गौरवशाली मेला और पर्व है जहां पर देश और विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं, विश्व के आध्यात्मिक, संस्कृति के महत्व का यह पर्व देश में उत्तर प्रदेश में हुआ, सरकार व्यवस्था और तैयारी के बड़े बड़े दावे करती रही, सरकार की जिम्मेदारी थी कि श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करती, स्वच्छता के इंतजाम, परिवहन, चिकित्सा की व्यवस्थाओं की तैयारी रहती, महाकुंभ के दौरान अव्यवस्था बनी जिससे भगदड़ हुई और हजारों श्रद्धालुओं की जान गई और सरकार मृत श्रद्धालुओं के आंकड़े छुपाती रही, आज भी हजारों श्रद्धालु लापता हैं, पार्किंग में खड़ी गाडियां इसका प्रमाण हैं, उसका सबसे बड़ा कारण अनुभवहीन अधिकारियों को लगाया गया। सरकार सिर्फ निमंत्रण कार्ड बांटने में लगी रही उसका परिणाम यह हुआ कि अधिकारियों के अनुभवहीनता के चलते श्रद्धालु महाकुंभ में जो स्नान एवं दर्शन के लिए पहुंचे वह परेशान हुए, उनको खाने-पीने की समस्याओं की काफी दिक्कतें हुई, अभी भी हो रही है।

UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

श्रीमती मिश्रा ने कहा कि ऑटो टैक्सी, बस, हवाई जहाज के किराए पर सरकार का नियंत्रण न होने की वजह से श्रद्धालुओं को दो से चार गुना ज़्यादा चुकाना पड़ा, अभी भी 2 से 4 गुना ज्यादा वसूली हो रही है। अव्यवस्था के चलते लाखों श्रद्धालुओं को बीच मार्ग से ही वापस होना पड़ा, सरकार ने कहा था कि इस बार 40 करोड लोग स्नान कर चुके हैं, बहुत अच्छी गौरव की बात है लेकिन जो सरकार ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे उनकी वास्तविकता में व्यवस्थाएं बहुत चिंताजनक रही जिसकी वजह से श्रद्धालुओं में और स्थानीय निवासियों में काफी भयं आक्रोश है, मैं मांग करती हूं कि अव्यवस्था से भगदड़ की स्थित बनी जिससे श्रद्धालुओं की मौत हुई उस पर सदन में चर्चा हो, जो जांच कमेटी बनाई गई तो उसकी रिपोर्ट शीघ्र पेश हो और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े : Barabanki: दबंगों ने काटकर बेच डाले बेशकीमती सरकारी पेड़,  शिकायत पर दरोगा ने दी भद्दी भद्दी गालियां और जेल भेजने की धमकी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!