Barabanki: कबाड़ में पड़े मिले 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड व लाखो क़ीमत की एक्सपायर दवाइयां, मचा हड़कंप…. VIDEO

 

बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में स्वास्थ्य विभाग का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां दो सौ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों कीमत की दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्षों से बन्द पड़े चिकित्सक आवास में कबाड़ की हालत में पड़ी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है, मौक़े पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने दवाओं को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। मामले की जांच के लिए ज़िले से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है।

मामला बाराबंकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरा का है। जहां बुधवार को नगर पंचायत बेलहरा के वार्ड 3 निवासी भाजपा नेता मुज़क्कीर अपना इलाज कराने पहुंचे थे। PHC पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट के न मिलने पर मुज़क्कीर उन्हें तलाश करते हुए परिसर में बने चिकित्सक आवासों की तरफ जा पहुंचे। जहां वर्षों से बन्द पड़े एक आवास में कबाड़ की हालत में पड़े 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और लाखों कीमत की दवाइयां देख उनकी आंखें फटी रह गयी।

मामले की जानकारी होते ही वहां स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। लोगो ने कबाड़ में पड़े आयुष्मान कार्डो और दवाइयों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत के नेतृत्व में पहुँची तहसील फतेहपुर की टीम ने दवाइयों को कब्ज़े में लेकर सीज कर दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच के लिए ज़िला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मौक़े पर बुलाया गया है।

स्थानीय लोगो के मुताबिक कबाड़ में पड़ी दवाइयों में ज़्यादातर एंटीबायोटिक और महिलाओं को गर्भावस्था में दी जाने टैबलेट व टॉनिक है, जिसकी पेटी तक नहीं खुली है। लेकिन स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की लापरवाही से बिना जरूरतमंदों तक पहुंचे ही एक्सपायर हो चुकी है। वही मौक़े से बरामद 200 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड में बेलहरा कस्बे के कई ऐसे लोगो के भी कार्ड मिले हैं जिन्होंने अपने बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन कार्ड न मिल पाने के चलते इलाज के अभाव में उनकी मौत हो चुकी है। लोगो का कहना हैं कि अगर समय पर उन्हें कार्ड मिल जाते तो शायद उनकी जान बच गयी होती।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  यूपी के इस ज़िले में 20 फरवरी से 12 मार्च तक इन लोगो को नही देना पड़ेगा टोल टैक्स, सिर्फ यह बताने से चल जाएगा काम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State

29787
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

Barabanki: (01) स्वतंत्रता सेनानी एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद् की याद में गोष्ठी का हुआ आयोजन (02) शहीदों की कुर्बानी, देश की अखंडता और हमारे गौरव का प्रतीक है तिरंगा – राकेश वर्मा कर्रा (03) डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार

Barabanki: (01) ब्लाक प्रमुख की धर्मपत्नी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिभा तिवारी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर (02) अचानक तबियत बिगड़ने से जननायक एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री की मौत (03) मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने थालखुर्द गौशाला का किया औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!
02:21