Ayodhya: मातम में बदला शादी का जश्न, सुहागरात की सुबह कमरे में मिले दूल्हा-दुल्हन के शव, पत्नी बेड पर तो पंखे से लटका मिला पति

 


अयोध्या-यूपी। 
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुहागरात के अगले दिन दूल्हे और दुल्हन की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुबह 7 बजे तक दोनों नहीं उठे तो घरवाले जगाने पहुंचे थे। काफी देर दरवाज़ा खटखटाने पर कोई रेस्पॉन्स न मिलने पर जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। पत्नी जहां बेड पर बेसुध पड़ी थी वही पति का शव पंखे से लटक रहा था। इसके बाद शादी की सारी खुशियां पलभर में ही मातम में बदल गईं।

Barabanki: महज़ इस बात को लेकर नाराज़ हो गया दबंग दुकानदार, बेटों के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार की कर डाली हॉकी और डंडों से पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल…VIDEO

मामला अयोध्या के कैंट थाने के सहादतगंज मुरावन टोला का है। जहां के रहने वाले प्रदीप की 7 मार्च को शादी हुई थी। कल ही दुल्हन शिवानी विदा होकर दूल्हे के घर आई थी। आज रिसेप्शन था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। सुबह 7 बजे तक दोनों नहीं उठे तो घरवाले जगाने पहुंचे थे।घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही आया। इसके बाद घरवालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो दुल्हन शिवानी बेड पर बेसुध हालत में पड़ी हुई थी, जबकि दूल्हा प्रदीप पंखे से लटक रहा था। आनन फानन में घरवाले दोनों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Barabanki: शादीशुदा गर्लफ्रैंड से मिलने पर ऐतराज़ करता था पिता, कलयुगी बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर कर डाली हत्या, पुलिस ने आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार

मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया। शादी का सारा उत्साह पलभर में ही मातम में तब्दील हो गया। बेटे की मौत पर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। ख़बर मिलते ही दुल्हन शिवानी के घरवाले भी मौक़े पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौक़े पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी परिजनों को सांत्वना देने मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी। 

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Sitapur: पहले फोन पर दी धमकी…फिर दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार को गोलियों से भून डाला, चाक चौबंद कानून व्यवस्था के दावों की बदमाशों ने खोल दी पोल

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!