Barabanki: महज़ इस बात को लेकर नाराज़ हो गया दबंग दुकानदार, बेटों के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार की कर डाली हॉकी और डंडों से पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल…VIDEO

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में बिक्री कम होने से नाराज़ एक घड़ी दुकानदार ने अपने बेटों के साथ मिलकर दुकान के सामने घड़ी की दुकान चलाने वाले दूसरे दुकानदार की लात घूसों व हॉकी डंडों से जमकर पिटाई कर डाली और उसे वहां से दुकान बंद कर भाग जाने को लेकर भी धमकी दी। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले को लेकर नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Barabanki: स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से मानकों को ताक पर रख संचालित हो रहे निजी अस्पताल, डीएम के सख़्त आदेशों के बाद भी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर रहे जिम्मेदार

बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मणपुरी कालोनी निवासी रंजीत वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि नगर के मुंशीगंज में उसकी प्रदीप रेडियोज इलेक्ट्रानिक की दुकान है। बीती 7 फरवरी की शाम करीब 05:00 बजे दुकान के सामने सोना टाइम नाम की दुकान के मालिक अनीस अंसारी पुत्र अज्ञात व अनीस के पुत्रो फैशल अंसारी, फहाद अंसारी, फैज अंसारी, व फराज अंसारी व शमीम पुत्र अज्ञात आदि लोग हाथो मे हाकी व डन्डा लेकर उसकी दुकान पर आए और कहने लगे कि अपनी घड़ी की दुकान मेरे सामने से बन्द कर दो। तुम्हारी दुकान की वजह से मेरी दुकानदारी कम हो गयी है। आरोप है कि प्रार्थी व उसके पिता प्रदीप वर्मा को माँ-बहन की भद्दी गांलिया देते हुए मारने-पीटने लगे व गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की।

Barabanki: चेयरमैन बेलहरा शबाना बेगम के पति व देवर के ख़िलाफ़ चोरी का मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया कि उक्त लोगो ने कहा कि योगी मोदी मेरा कुछ नही कर पायेगे, समाजवादी सरकार आ गयी तो तुम्हारी दुकान में मार्फीन रखकर सीज करवा देगे। तथा उसकी दुकान के काउंटर में रखा 1150 रूपया भी फैसल ने निकाल लिया और काफी कीमती दीवाल घड़ी भी तोड़ दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने ऐलानियाँ तौर पर धमकी दी है कि तुम लोगो को जीने नहीं देगे। पीड़ित ने बताया कि काफी लोगो के इकट्ठा हो जाने और बीच बराव कराने के चलते उसकी जान बच सकी है। पीड़ित ने बताया कि विपक्षीजनो के आतंक से वो काफी डरा व सहमा हुआ है। पीड़ित ने इस मामले में नगर कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की है।

देंखे मारपीट का वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बेमानी साबित हो रहे डीएम के सख़्त आदेश! ग़रीब असहाय मरीज़ो को धड़ल्ले से थमायी जा रही बाहर की ‘महंगी’ दवाइयां लिखी पर्चियां

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!