अयोध्या-यूपी।
सहनवां गांव में दलित बेटी के साथ हुए रेप कांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियो ने शराब के नशे में युवती के साथ रेप कर हत्या कर दी थी. तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
दलित युवती की हत्या का खुलासा एसएसपी राज करण नैय्यर खुलासा ने किया. पुलिस ने किया गिरफ्तार जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके संदर्भ में दावा किया गया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी. राज करण नैय्यर ने कहा कि 31 जनवरी को शिकायत प्राप्त होते ही दो टीमों का गठन किया गया था. जिसके बाद तीनों आरोपियों कि गिरफ्तार की गई है. एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. हम कोर्ट में जाकर इनकी रिमांड लेंगे।
एसएसपी ने कहा कि इस वारदात के वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा किए जा चुके हैं. जल्द से जल्द इस मामले में चार्जशीट फाइल होगी और फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाएंगे. युवती की हत्या गांव के ही एक स्कूल में हुई थी. तीनों ने हत्या कर शव को नाले के पास फेंक दिया था. पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी.
फूट-फूटकर रोने लगे थे अवधेश प्रसाद
अयोध्या रेप कांड को लेकर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है. रविवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे थे. उन्होंने कहा था कि वो इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो सांसद पद से इस्तीफा दें देंगे. वहीं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इस घटना को लेकर सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा कि इन दस सालों में दलितों के हालात पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. कमजोर वर्गों पर अत्याचार बढ़ा है।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,661
















