अयोध्या-यूपी।
अयोध्या ज़िले की नगर कोतवाली के नाका क्षेत्र में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखी 05 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान खोलने के समय वारदात की जानकारी हुई तो हलचल मच गई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका-मुआयना किया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली के नाका क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर रामनगर तिराहे के बगल बलराम जायसवाल का जायसवाल मेडिकल स्टोर नाम से प्रतिष्ठान है। सोमवार की सुबह भतीजा ऋषभ जायसवाल जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा पड़ा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो नगर कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुंची। साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में तीन लोग चोरी करते दिखाई दिए है।
प्रतिष्ठान संचालक बलराम जयसवाल का कहना है कि उनके एक रिश्तेदार की मौत हो जाने से परिवार के लोग वहीं व्यस्त थे। भतीजे को दुकान खोलने भेजा तो चोरी की जानकारी हुई। दुकान में छोटे नोटों 10-20 की गड्डी पड़ी रहती थी। रविवार होने के नाते बिक्री की रकम भी दुकान में ही रखी हुई थी। चोर लगभग पांच लाख रूपये ले गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग चोरी करते दिख रहे हैं जिनमें से एक लेट कर शटर के नीचे से दुकान में घुसा और कैश काउंटर में रखी नोट की गड्डी पॉलिथीन में भरने लगा। इसके बाद नीचे के काउंटर से भी नकदी निकल ली और चंद मिनट में वारदात अंजाम देकर बाहर हो गया। घटना के दौरान एक शख्स दुकान के सामने और दूसरा सड़क पर रखवाली में खड़ा था। नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पांडे का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
263
















