-0.5 C
New York
December 7, 2023
उत्तरप्रदेश रामनगर

बाराबंकी : विकास कार्यों में धांधली व सरकारी धन के दुरूपयोग की शिकायत पर दल बल के साथ जांच करने पहुँचे संयुक्त विकास आयुक्त, अयोध्या मंडल

Spread the love

 

रामनगर-बाराबंकी।

संयुक्त विकास आयुक्त, अयोध्या मंडल अरविंद चंद्र जैन ने रामनगर ब्लाक के ग्राम मोहारी में हुए विभिन्न विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की बिन्दुवार जांच करते हुए पंचायत भवन में मौजूद ग्रामीणों से कार्यो की गुणवत्ता के सम्बंध में जानकारी ली। तद्पश्चात स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही जांच टीम आने की सूचना दिए जाने के बाद भी शिकायतकर्ता मौके पर नहीं पहुंचा।

विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत मोहारी में पंचायत भवन, इंटरलॉकिंग, सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालय निर्माण तथा तालाब खुदाई, सुन्दरी करण, चकबंदी पटाई, वृक्षारोपण में मानक विहीन कार्य कराए जाने व सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत गांव के ही मोहम्मद तल्हा अंसारी के द्वारा की गई थी। शुक्रवार को संयुक्त विकास आयुक्त ने दलबल के साथ ग्राम पंचायत मोहारी पहुँचकर यहाँ के अर्धनिर्मित पंचायत भवन में बैठक कर खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, एपीओ दिप्ती चंद्रा, एडीओ आईएसबी जयराम वाल्मीकि तथा ग्राम प्रधान हारून से शिकायतों का क्रमवार अभिलेखीय तथा स्थलीय सत्यापन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। कार्यो की गुणवत्ता के सम्बंध में मौजूद ग्रामीणों से जानकारी की गयी व सार्वजनिक शौचालय, खड़ंजा, दो चकबन्द, तालाब व वृक्षारोपण आदि विकास कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया गया। करन्धा में लगी इंटरलॉकिंग की ईंट को निकलवा कर गुणवत्ता परखी गयी।

इस संबंध में श्री जैन ने बताया कि सूचना के बावजूद शिकायतकर्ता मौके पर नहीं आया। जिसको सूचित किया जा चुका था शिकायतों की जांच की गई है। श्री जैन ने बताया कि जांचोपरांत स्थल पर कार्य होना पाया गया व शिकायतकर्ता की शिकायत बलहीन पायी गयी। ग्राम प्रधान हारून ने बताया कि शिकायतकर्ता मोहम्मद तल्हा अंसारी के द्वारा हैरान व परेशान किए जाने की नियत से बार-बार ब्लॉक से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की जा रही है। दर्जनों बार जांच टीम आई। लेकिन जांच के समय शिकायतकर्ता नहीं आता है। शिकायत कर जांच में फंसा कर विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंदकुमार पांडेय, तकनीकी सहायक राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Related posts

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी की सोशल मीडिया गाइडलाइंस, नही माना तो होगी कार्रवाई..

admin

बाराबंकी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले गांधीवादी चिंतक एवं गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा, शांति-अहिंसा पखवाड़ा में किया आमंत्रित

admin

बाराबंकी : जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने ग्राम पंचायत बड़ागांव के परिषदीय विद्यालयों का जायजा लेते हुए एम.डी.एम. एवं कायकल्प योजना का किया निरीक्षण

Barabanki Express

Leave a Comment