Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : होली एवं शबे बरात के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

[smartslider3 slider=1]

मसौली-बाराबंकी।

होली एव शबे बरात के पर्व को लेकर शुक्रवार को कस्बा मसौली एवं शहाबपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे शबे बारात एव होली के दौरान शान्ति बनाये रखने की अपील की गयीं।

कस्बा मसौली एव शहाबपुर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस खुशी के रंगों के त्यौहारों की बदरंग न होने दे। होली के मौके पर शराब का तड़का न लगाये शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में लोगो को सचेत करते हुए कहा कि होली के दिन यदि कोई ट्रिपल बाइक सवार मिला तो उसकी बाइक थाने पर जमा करा ली जाएगी। सभी लोग आपस मे मिलजुलकर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए। पर्व के दौरान पियक्कड़, अवैध शराब बेचने वालों एवं असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा भाईचारा के इस त्योहार होली में किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी को भी किसी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो थाने को अविलंब सूचित करे।

इस मौके पर राजस्व निरीक्षक स्वामीदीन सोनी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, हल्का लेखपाल आवेश अंसारी, भाजपा नेता राज कुमार सोनी, उपनिरीक्षक नरेन्द्र द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि अनीस अफजाल अंसारी, हल्का लेखपाल प्रवेश कुमार तिवारी, जयप्रकाश सोनी, भाजपा युवा नेता शशि गुप्ता, सूरज भान सिंह वर्मा, रेहान अंसारी, तफज्जुल हुसैन, हबीबुर्रहमान क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला रावत, विनीत कुमार, हंसराज, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
admin
Author: admin

566
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें