Barabanki:
बाराबंकी जिले में स्वाट सर्विलांस और सफदरगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
स्वाट, सर्विलांस व सफदरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सात शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। गिरफ्त मे आये चोरो के कब्जे से पुलिस ने टावरो से चोरी किए गये केबिल तार सहित दो बाइके बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक क्राइम कंट्रोल के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस टीम ने बांसा-दादरा मार्ग पर स्थित ईदगाह के निकट से शातिर चोर बीरू पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम दलसिंहपुर थाना राम सनेहीघाट, आकाश उर्फ श्यामबहादुर पुत्र हरिनाथ, विशाल वर्मा पुत्र हंसराज, मुकेश कुमार पुत्र विनोद कुमार, किशन चौधरी पुत्र पूर्णमासी वर्मा, संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासीगण ग्राम कूड़ी मजरे सफदरगंज व लवकुश कुमार कौशल पुत्र स्व भगवती प्रसाद निवासी ग्राम सफदरगंज बाजार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जनपद के विभिन्न टावरों से चोरी किया गया कापर तार, मोटा टावर केबिल, रायल इनफील्ड बुलेट नम्बर UP 41 BR 2964, हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 BR 1358 बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्त मे आये सभी चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा टावरों से कापर तार की चोरी कर अभियुक्त लवकुश को बेचा जाता था। कापर तार को कम रेट पर खरीद कर लवकुश उसे शहर में जाकर अच्छे दामों पर बेचता था।
पुलिस के अनुसार बरामद केबिल विगत 11 नवम्बर की रात्रि मे सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरिहा मे लगे जिओ टावर से चोरी किया गया था। इसके आलावा अभियुक्तों द्वारा थाना जैदपुर के ग्राम छन्दवल व बरायन में लगे टावर, थाना रामसनेही घाट के ग्राम तासीपुर व गाजीपुर में लगे टावर, थाना कोठी के ग्राम लखपेड़ा में लगे टावर एवं थाना असन्द्रा के देवीगंज में लगे टावर से भी केबिल चोरी किया गया था।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
UP News: अचानक बंद हो गए एप्पल कंपनी के सैकड़ों आईफोन, भड़के ग्राहकों का शॉप पर हंगामा
-
Barabanki: ड्राइविंग सीखते समय दर्दनाक हादसा, युवक ने अपनी ही मां को कार से रौंदा, हुई मौत
-
Barabanki: दूल्हे के साथ डांस कर मनाई खुशियां, फिर विदाई से ठीक पहले गायब हो गई दुल्हन, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















