Barabanki:
बाराबंकी के घुंघटेर थाने की पुलिस पर ‘रंगदारी’ मांगने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ठेकेदार ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के घुंघटेर थाने की पुलिस पर ‘रंगदारी’ मांगने के गंभीर आरोप लगने से हड़कंप मच गया है। धनाग तीर्थ मेले में साइकिल स्टैंड का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने पुलिस पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
ठेकेदार अशोक कुमार ने बताया कि उसने ग्राम पंचायत खुज्जी में लगने वाले धनाग तीर्थ मेले में साईकिल स्टैंड का ठेका 90 हजार रूपये में लिया है। ठेकेदार अशोक का आरोप है कि घुंघटेर थाने की पुलिस उसके ऊपर ठेका राशि का 10 प्रतिशत यानि 9 हज़ार रुपए रिश्वत देने का दबाव बना रही है।
अशोक का कहना है कि वो विगत कई सालों से साइकिल स्टैण्ड का ठेका लेता चला आ रहा है, लेकिन इससे पहले इस तरह रिश्वत की मांग कभी नहीं हुई। पुलिस की इस अवैध वसूली को लेकर उसने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी देखें: गुप्ता कचौड़ी भंडार की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूड़ी-सब्ज़ी में मरी छिपकली निकलने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: आदेश की नाफरमानी पर चढ़ा जज साहब का पारा, अधिशासी अभियंता विद्युत का कार्यालय करा दिया सील, मचा हड़कंप
-
Barabanki: दूल्हे के साथ डांस कर मनाई खुशियां, फिर विदाई से ठीक पहले गायब हो गई दुल्हन, मचा हड़कंप
-
Barabanki: दरोगा और सिपाही पर घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ और गाली गलौज का संगीन आरोप, सीएम योगी और महिला आयोग से मामले की शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















