Barabanki: युवाओं में संगठित रहने और अनुशासन के गुणों का विकास करता है एनसीसी प्रशिक्षण – हवलदार मोनू दुबे

Barabanki:

बाराबंकी के त्रिवेदीगंज स्थित सरस्वती जयंती इंटर कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण के दूसरे दिन अनुशासित रहने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की महत्वपूर्ण सीख दी गई।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

एनसीसी प्रशिक्षण को छात्र जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। यह छात्रों में सेवाभाव, राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति का जज़्बा पैदा करता है। इसके अतिरिक्त यह युवाओं में संगठित रहने और अनुशासन के गुणों का विकास करता है।

 

इसी क्रम में त्रिवेदीगंज के सरस्वती जयंती इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण कें दूसरे दिन आज शुक्रवार को कैडेटों को अनुशासित रहने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की महत्वपूर्ण सीख दी गई।

 

प्रशिक्षक हवलदार मोनू दुबे ने बताया कि यह प्रशिक्षण थल सेना, नौसेना और वायु सेना की विभिन्न शाखाओं में युवाओं की रुचि बढ़ाने में सहायक है। यह मांसपेशी समूहों को सक्रिय कर हृदय संवहनी शक्ति में सुधार और समग्र सहनशक्ति में वृद्धि कर युवाओं की शारीरिक क्षमता को भी बढ़ाता है।

 

प्रशिक्षक हवलदार मोनू दुबे ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक वर्ष में कुल 40 कक्षाएं आयोजित की जानी है। वर्तमान में जूनियर डिवीजन के 22 और जूनियर विंग के 17 कैडेट्स को यह ट्रेनिंग दी जा रही है।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!