Barabanki: पत्नी पर दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाता था पति, नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर पत्नी ने किया ये खौफनाक काम

Barabanki:

बाराबंकी के फतेहपुर इलाके में शराब और पैसों के लिए एक पति अपनी पत्नी पर दूसरों के साथ गलत काम का दबाव बनाता था। पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब और पैसों के लिए एक व्यक्ति इतना गिर गया कि अपनी पत्नी पर दूसरों के साथ गलत कार्य करने का दबाव बनाने लगा। पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई।

योजना के अनुसार दोनों ने शौच जाते समय गला दबाकर शराबी पति की हत्या कर दी और इल्ज़ाम अज्ञात लोगों पर डाल दिया। लेकिन पुलिस ने जब मामले की गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू की तो पत्नी और बेटे के झूठ से पर्दा उठते देर नहीं लगी।

 

18 नवंबर को गांव के बाहर बाग में मिला था शव

फतेहपुर थाना क्षेत्र के मीन नगर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजमल का शव बीते 18 नवंबर की सुबह गांव से करीब 200 मीटर दूर एक आम की बाग में मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक के गले पर चोट के निशान थे और मुंह से खून निकल रहा था। घटनास्थल के आसपास संघर्ष के निशान भी मौजूद थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मृतक के भाई लालजी यादव की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्वाट, सर्विलांस व थाना फतेहपुर की संयुक्त पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही थी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से की जा रही तहकीकात के दौरान संयुक्त पुलिस टीम के हाथ कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी लगी, जिससे हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझाना आसान हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को घटना का खुलासा करतें हुए मृतक राजमल की पत्नी सियावती (43) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग बेटे को संरक्षण में लिया गया।

 

हत्या की वजह सुनकर हैरान रह गई पुलिस

गिरफ्तारी के बाद सियावती ने पति की हत्या के पीछे की जो वजह बताई उसे सुनकर खुद पुलिस के अधिकारी भी हैरान रह गए। सियावती के अनुसार राजमल से उसका विवाह करीब 22 वर्ष पूर्व हुआ था, जिससे उसके 1 बेटा व 1 बेटी हैं। शराब पीने का आदी राजमल आए दिन शराब पीकर परिवार के साथ अभद्रता व मारपीट करता था।

शराब व पैसों के लिये राजमल अपनी पत्नी सियावती पर दूसरे व्यक्तियों के साथ गलत कार्य करने का अनुचित दबाव बनाता था, जिसका वह और उसका बेटा विरोध करते थे।

इसके चलते परिवार में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। 16 नवम्बर को भी राजमल द्वारा पत्नी सियावती के साथ गाली गलौच व मारपीट की गयी थी। इससे आजिज आकर सियावती ने अपने बेटे के साथ मिलकर राजमल से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई।

 

मां-बेटे ने ऐसी की राजमल की हत्या

योजना के मुताबिक 17 नवम्बर की रात जब राजमल नशे की हालत में शौच के लिये खेत की तरफ जा रहा था। तभी योजना के मुताबिक पत्नी सियावती अपने बेटे के साथ पीछे से खेत पहुंच गई और अंधेरे का फायदा उठाते हुये राजमल को धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद बेटे ने राजमल के दोनों हाथ पकड़ लिये और सियावती ने गला दबाकर हत्या कर दी। अत्यधिक नशे में होने के कारण राजमल विरोध नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!