Barabanki:
बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात एक दरोगा और सिपाही पर घर में अकेली महिला के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज करने के गंभीर आरोप लगे है। पीड़िता ने एसपी बाराबंकी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सुबेहा थाने में तैनात एक दरोगा और सिपाही पर घर में अकेली महिला के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज करने के गंभीर आरोप लगे है। पीड़ित महिला ने इस मामले में एसपी बाराबंकी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजकर आरोपी पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम सिधियावां निवासी पीड़िता ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजे अपने शिकायती पत्र में बताया कि दिनांक 15 नवंबर 2025 की देर शाम करीब 7:00 बजे वो घर पर अकेली थी, पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान थाना सुबेहा के दरोगा पवन कुमार गुप्ता व हल्का सिपाही धीरेन्द्र सिंह उसके पति को पूछते हुए घर में घुस आए तथा भद्दी भद्दी अश्लील गालियां देते हुए हाथ पकड़ कर अभद्रता करते हुए बाहर खींच लाए।
सीएम योगी और राष्ट्रीय महिला आयोग से इंसाफ की मांग
महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे धमकाते हुए कहा कि अपने पति को थाने भेज देना नहीं तो लाठी से पीटते हुए थाने ले जाएंगे। महिला का कहना है कि उसका पुलिस से सम्बन्धित कोई मामला नहीं है लेकिन फिर भी पुलिस हमारे घर आकर परेशान कर रही है।
पीड़िता ने एसपी बाराबंकी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजकर प्रकरण की जांच कराने और संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: लखपेड़ाबाग कालोनी से लखनऊ तक पीछा कर नाबालिग से छेड़खानी, BJP विधायक ने दो मनचलों को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
-
Barabanki: हुसैनाबाद गोलीकांड में नया मोड़ — तीन हफ्ते बाद पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार और सरकारी भूमि हड़पने का गंभीर आरोप — डीएम से जांच की मांग, कार्रवाई न होने पर धरने और लखनऊ कूच की चेतावनी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















