Barabanki: एएनटीएफ टीम की बड़ी सफलता, 2 करोड़ रुपये के ऑर्गेनिक गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्विफ्ट कार और मोबाइल भी बरामद

Barabanki:

बाराबंकी के एएनटीएफ थाना पुलिस टीम ने दो सक्रिय गांजा तस्करों को 2 करोड़ रुपये के अवैध ऑर्गेनिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए यादव चौराहा से आगे, सर्विस रोड, थाना मड़ियांव, कमिश्नरेट लखनऊ से दो सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 40 ग्राम अवैध ऑर्गेनिक/अमेरिकन (OG/AG) गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है, एक स्विफ्ट कार, एक एप्पल आईफोन और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

 

गिरफ्तार अभियुक्त
  1. सूरज सिंह (उम्र 28 वर्ष) पुत्र प्रमोद सिंह, निवासी ग्राम करमाही, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़
  2. सत्यम सिंह (उम्र 24 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह, निवासी ग्राम करमाही, थाना कन्धई, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़

 

 

बरामदगी की सूची
  • 2 किलो 40 ग्राम अवैध ऑर्गेनिक/अमेरिकन (OG/AG) गांजा (कीमत लगभग ₹2 करोड़)
  • 1 अदद स्विफ्ट कार
  • 1 अदद एप्पल आईफोन
  • 2 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन

 

 

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पिछले 14–15 बार अलग-अलग जगहों पर इस अवैध ऑर्गेनिक गांजे की सप्लाई कर चुके हैं। यह गांजा सामान्य गांजे से कहीं अधिक तीव्र और महंगा होता है, जिसकी वजह से इसकी ड्रग मार्केट में भारी मांग रहती है।

अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्हें यह गांजा लखनऊ में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा दिया जाता है, जो अपने एक साथी के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करता है। आरोपी इसी स्विफ्ट कार से गांजा की ढुलाई करते थे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

एएनटीएफ टीम ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक पर कार्रवाई करते हुए, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम (एएनटीएफ थाना बाराबंकी)
  1. प्र0नि0 अयनुद्दीन
  2. उ0नि0 कुलदीप शर्मा
  3. उ0नि0 पुरुषोत्तम विश्वकर्मा
  4. हे0का0 दीपक कुमार
  5. हे0का0 कौशल कुमार यादव
  6. हे0का0 सुनील राय
  7. का0 अभिषेक सिंह
  8. का0 कृष्ण कुमार यादव

 

 

पुलिस अधिकारियों की निगरानी में अभियान

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) और पुलिस महानिरीक्षक (एएनटीएफ) लखनऊ के निर्देशन में की गई।

पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), एएनटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!