Barabanki:
बाराबंकी में निकाह के छह महीने बाद पति ने भरी पंचायत में पत्नी को तीन तलाक देकर सऊदी अरब भाग गया। मसौली पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज किया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के मसौली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निकाह के मात्र छह महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी को भरी पंचायत में तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया और इसके बाद सऊदी अरब भाग गया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद ही शुरू हो गया उत्पीड़न
ग्राम पंचायत बड़ागांव निवासी मोहम्मद रफीक अंसारी की पुत्री का निकाह 29 अप्रैल 2025 को गांव के ही स्वर्गीय अब्दुल कासिम के पुत्र अली हसन से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज और उपहार दिए, लेकिन ससुराल पक्ष इससे असंतुष्ट रहा।
निकाह के कुछ ही दिन बाद से पति अली हसन, सास सालिहा बानो, देवर मोहम्मद हसन और ममिया ससुर रईस अंसारी दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करने लगे।
मारपीट कर घर से निकाला, पंचायत में तीन तलाक
पीड़िता के अनुसार, पति ने मां और ममिया ससुर के उकसावे पर एक रात मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जब लड़की के पिता मोहम्मद रफीक ने समझौते की कोशिश की, तो उन्हें भी अपमानित कर भगा दिया गया।
इसके बाद जब मामला पंचायत में पहुंचा, तो अली हसन ने सभी लोगों के सामने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। इस अपमानजनक घटना के बाद पंचायत ने भी हाथ खड़े कर दिए।
सऊदी भाग गया पति, पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता ने 13 अक्टूबर को मसौली थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। तब ममिया ससुर ने 15 दिन का समय मांगा और मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया, लेकिन 29 अक्टूबर को उसने साजिश के तहत अली हसन को चोरी-छिपे सऊदी अरब भेज दिया।
आखिरकार, पीड़िता की शिकायत पर मसौली पुलिस ने पति अली हसन, सास सालिहा बानो, देवर मोहम्मद हसन और ममिया ससुर रईस अंसारी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: नोटरी कमिश्नर की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर से नोटरी-एफिडेविट बनाने के खेल का भंडाफोड़, मुंशी पर केस दर्ज
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















