Barabanki:
बाराबंकी में NCL जागरूकता अभियान के तहत ‘नए कानून – दंड से न्याय की ओर’ पर कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं को कानूनी जानकारी और पुरस्कार प्रदान किए गए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में शुक्रवार को ज़िले में N.C.L. जागरूकता अभियान 2.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुंदरलाल इंटर कॉलेज, ग्राम सैदनपुर थाना सफदरगंज, जनपद बाराबंकी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सहायक अभियोजन अधिकारी सुश्री सोलंकी यादव, थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक यमुना प्रसाद पांडेय, चौकी प्रभारी विभूति द्विवेदी, एवं महिला आरक्षी प्रीति तिवारी उपस्थित रहीं।
इन सभी अधिकारियों ने छात्राओं को “नए कानून – दंड से न्याय की ओर” विषय पर विस्तृत जानकारी दी और उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व प्रावधानों के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नए कानून पर निबंध लेखन व कला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
अधिकारियों ने बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण जागरूकता अभियानों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी, जिनमें प्रमुख हैं:
- जीरो एफआईआर (Zero FIR)
- ई-एफआईआर (e-FIR)
- समयबद्ध न्याय व्यवस्था
- प्रौद्योगिकी एवं फॉरेंसिक का उपयोग
- महिला एवं बाल संरक्षण संबंधी प्रावधान
- नए अपराध एवं धाराएं
- पीड़ित केंद्रित प्रावधान
इसके साथ ही साइबर क्राइम, यातायात नियमों, बाल विवाह निषेध, पास्को एक्ट, और घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनों की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में महिला थाना का सीयूजी नंबर – 9454403074 साझा किया गया, जिससे महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम स्थल पर नए कानून से संबंधित पोस्टर भी लगाए गए, ताकि छात्राएं और आमजन आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Bihar Election: बाल-बाल बचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, धान के खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















