Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ में 10 रुपए के लेनदेन को लेकर होटल पर विवाद बढ़ा, दुकानदार ने युवक की पिटाई कर दी, सिर फटने से घायल युवक अस्पताल में भर्ती।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सिर्फ 10 रुपए के लेनदेन को लेकर होटल पर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। विवाद के दौरान दुकानदार ने युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई।
जानकारी के मुताबिक, कस्बा हैदरगढ़ के लिल्हौरा वार्ड निवासी शिवाकांत सोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घर के पास स्थित एक होटल पर चाय पीने गए थे। इसी दौरान 10 रुपए के लेनदेन को लेकर होटल संचालक ऋतिक राजपूत से कहासुनी हो गई।
दुकानदार की पिटाई से फटा युवक का सिर
आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दुकानदार ने गाली-गलौज करते हुए शिवाकांत की पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मुकदमा दर्ज, विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
पीड़ित की तहरीर पर हैदरगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Bihar Election: बाल-बाल बचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, धान के खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
-
Barabanki: गलती यादव पक्ष की — पुलिस ने मुस्लिम पक्ष पर दर्ज कर दी FIR, दरोगा ने खोल दी पुलिसिया पक्षपात की पोल; वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
-
Barabanki: रात के अंधेरे में “इश्क़िया कांड” — प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, पिटाई के बाद बोला – “मैं चोर नहीं, मोहब्बत से मिलने आया था”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















