Barabanki:
बाराबंकी NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, कार, ट्रैक्टर और बस की टक्कर में दंपति सुरक्षित, ड्राइवर गंभीर। हादसे के बाद बस चालक फरार।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
बाराबंकी ज़िले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-अयोध्या NH-27 हाईवे पर मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के पास एक कार, ट्रैक्टर और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन उसमें सवार दंपति एयरबैग खुलने की वजह से बाल-बाल बच गए, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जिले के मोहल्ला मोहदीपुर, थाना रामगढ़ निवासी आदित्य मिश्रा अपनी पत्नी और चालक रवि के साथ कार से गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के पास पीछे से आ रही गजराज ट्रांसपोर्ट की डबल डेकर बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी और दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह फंस गई।
एयरबैग ने बचाई जान
हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, लेकिन एयरबैग खुल जाने के कारण दंपति सुरक्षित रहे। वहीं, चालक रवि को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद अफरा-तफरी
हादसे के बाद NH-27 पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बस चालक और परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर आवागमन सामान्य कराया।
पुलिस कर रही जांच
कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि बस, कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में किसी की जान नहीं गई, यह राहत की बात है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
UP News: रील विवाद से सुर्ख़ियों में आए एसडीएम विकास धर का तबादला — भाजपा विधायक की शिकायत पर शासन ने गिराई गाज
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















