Barabanki:
बाराबंकी के श्री लोधेश्वर धाम महादेवा में अगहनी मेला 17 से 23 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों व मेला समिति के साथ समीक्षा बैठक कर भव्य तैयारियों के निर्देश दिए। आयोजन में सुरक्षा, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनभागीदारी पर विशेष जोर रहेगा।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील स्थित पौराणिक श्री लोधेश्वर धाम महादेवा में आयोजित होने वाले महादेवा महोत्सव 2025 (अगहनी मेला) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों और मेला समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।
बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार, महादेवा महोत्सव 17 नवम्बर से प्रारंभ होकर 23 नवम्बर तक चलेगा। यह सात दिवसीय आयोजन इस वर्ष भव्यता, दिव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगा।
भव्य आयोजन की तैयारी तेज
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष महादेवा महोत्सव को जिले की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान के अनुरूप भव्य स्वरूप में सजाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, कलाकारों का चयन और मंच की तैयारियां समय से पूरी की जाएं।
स्थानीय कलाकारों को विशेष प्राथमिकता
डीएम ने कहा, “महादेवा महोत्सव श्रद्धालुओं, पर्यटकों और कलाकारों का साझा उत्सव है। इसमें व्यवस्थाओं की उत्कृष्टता, सौंदर्य और अनुशासन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”
उन्होंने ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से जनभागीदारी बढ़ाने का भी आह्वान किया।
सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा
बैठक में आयोजन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे —
- वित्तीय प्रबंधन और उपसमितियों का गठन
- सांस्कृतिक मंच की साज-सज्जा और कार्यक्रमों की सूची
- शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था
- यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन
- क्रीड़ा प्रतियोगिताएं व विभागीय प्रदर्शनी
- मनोरंजन झांकी, झूले और बच्चों के आकर्षण
डीएम ने निर्देश दिए कि पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे, सशक्त बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
पशुपालन विभाग को भी छुट्टा जानवरों की रोकथाम के लिए विशेष प्रबंध करने को कहा गया।
सुरक्षा, सफाई और सौंदर्य पर विशेष फोकस
डीएम ने कहा कि मेला परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि बोहनिया और अभरन तालाबों की सफाई, अस्थायी शौचालयों की मरम्मत और संचालन समय पर पूरे किए जाएं।
इसके साथ ही, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, चिकित्सा सहायता केंद्रों की स्थापना, और आपातकालीन संचार व्यवस्था
पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए मेला स्थल पर एलईडी वैन, होर्डिंग और बैनर लगाए जाएं ताकि आमजन तक जानकारी आसानी से पहुंचे।
जनभागीदारी से बढ़ेगा आयोजन का गौरव
डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा कि महादेवा महोत्सव की सफलता जनभागीदारी से ही संभव है। उन्होंने ग्राम प्रधानों, समाजसेवियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि बाराबंकी की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन की प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाई देगा।
समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रामनगर व मेला सचिव गुंजिता अग्रवाल, एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी,
सीओ गरिमा पंत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी, अनिल शास्त्री, ग्राम प्रधान राजन तिवारी, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और मेला समिति सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
UP News: रील विवाद से सुर्ख़ियों में आए एसडीएम विकास धर का तबादला — भाजपा विधायक की शिकायत पर शासन ने गिराई गाज
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: रात के अंधेरे में “इश्क़िया कांड” — प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, पिटाई के बाद बोला – “मैं चोर नहीं, मोहब्बत से मिलने आया था”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















