Barabanki
बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। हुसैनाबाद के पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट और फायरिंग में युवक लवकुश द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पेट्रोल पंप पर ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि पेट्रोल पंप पर जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रायपुर मजरे पोखरा गांव निवासी सतीश चंद्र द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार द्विवेदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई दीपचंद द्विवेदी मंगलवार रात करीब 11 बजे बैटरी रिक्शा लेकर भिलवल गया था। वापसी में ई-रिक्शा की बैटरी डिस्चार्ज हो गई, जिसके बाद वह हुसैनाबाद स्थित बीपीसीएल कंपनी के बाला जी पेट्रोल पंप पर पहुंचा और कर्मचारियों से पूछकर ई रिक्शा चार्जिंग पर लगा दिया।
कुछ समय बाद लखनऊ के सदर कैंट निवासी पेट्रोल पंप मालिक वीरेंद्र शुक्ला पुत्र मनोहर लाल शुक्ला अपने पुत्र शशांक शुक्ला, रितिक यादव (ड्राइवर) और तीन अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर दीपचंद को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने दीपचंद की पिटाई कर उसे बंधक बना लिया।
फायरिंग में युवक घायल
दीपचंद ने अपने बड़े भाई सतीश को फोन से इसकी सूचना दी। इसके बाद सतीश अपने रिश्तेदारों लवकुश द्विवेदी और विनय कुमार द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंचे और दीपचंद को छुड़ाने की कोशिश की।
आरोप है कि इस दौरान वीरेंद्र शुक्ला और उसके साथी उग्र हो गए और सतीश और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान किसी ने वीरेन्द्र शुक्ला के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उनका सिर फट गया। इसी बीच शशांक शुक्ला ने गाड़ी में रखी बंदूक निकालकर लवकुश द्विवेदी पर फायरिंग कर दी।

पहली गोली पेट में लगने से लवकुश ज़मीन पर गिर पड़ा, इसी दौरान शशांक शुक्ला में दूसरी गोली चला दी जो उसके हाथ में लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी मौके से गालियां देते हुए और धमकी देते भाग गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लवकुश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: जिला अस्पताल के डॉक्टर ने पेश की मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल — सात महीने बाद परिवार से मिली पश्चिम बंगाल की बीमाला बाउरी
-
Barabanki: खुलेआम शराबखोरी से महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा खतरे में, प्रशासन की चुप्पी से जनता में आक्रोश
-
Barabanki: गलती यादव पक्ष की — पुलिस ने मुस्लिम पक्ष पर दर्ज कर दी FIR, दरोगा ने खोल दी पुलिसिया पक्षपात की पोल; वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
-
Barabanki: रात के अंधेरे में “इश्क़िया कांड” — प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, पिटाई के बाद बोला – “मैं चोर नहीं, मोहब्बत से मिलने आया था”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















