Barabanki: मेडिकल इंस्टिट्यूट से रहस्यमय ढंग से लापता हुई 18 वर्षीय छात्रा, पिता ने जताई अपहरण की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी के हैदरगढ़ में मेडिकल इंस्टिट्यूट से 18 वर्षीय छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता। पिता ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले की हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल इंस्टिट्यूट से लगभग 18 वर्षीय छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। यह घटना करीब दस दिन पूर्व की बताई जा रही है। पीड़ित पिता ने थाना हैदरगढ़ में नामजद तहरीर देते हुए आरोपी युवक पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है और न्याय की गुहार लगाई है।

 

मामले का पूरा विवरण

रायबरेली जनपद निवासी छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 10 अक्टूबर को हैदरगढ़ स्थित एक मेडिकल इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने गई थी। छात्रा स्कूल से अपनी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) और मार्कशीट लेने पहुंची थी, लेकिन इसके बाद से वह रहस्यमय रूप से लापता हो गई। परिवार के अनुसार, जब बेटी देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की मोबाइल पर अक्सर बातचीत अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के जेहटा उसरहा गांव निवासी अनुपम पुत्र राम मिलन से होती थी। पिता का आरोप है कि अनुपम ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।

 

पुलिस की कार्यवाही

मामले की गंभीरता को देखते हुए हैदरगढ़ कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
परिजनों में चिंता और अनिश्चितता

लापता युवती के घर में मातम का माहौल है। परिवार का कहना है कि बेटी पढ़ाई में होशियार और शांत स्वभाव की थी। ऐसे में अचानक लापता हो जाना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!