Barabanki:
मिशन शक्ति अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस की सराहनीय पहल, दम्पतियों की काउंसलिंग से पुनर्मिलन और गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज-05” अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों की महिला अधिकारी व कर्मचारी महिलाओं की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
दम्पतियों की काउंसलिंग कर कराया गया पुनर्मिलन
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम नूरवाफ कस्बा टिकैतनगर निवासी एक दम्पति, जो आपसी मतभेदों के चलते अलग रह रहे थे, की काउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति सहायता केन्द्र टीम — उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, महिला आरक्षी प्रिया सिंह एवं ज्योति देवी द्वारा की गई।
काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई और पति-पत्नी ने पुनः साथ रहने की सहमति दी।
इसी प्रकार थाना मसौली क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी एक अन्य दम्पति, जो पारिवारिक विवाद के कारण अलग रह रहे थे, की काउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त निरीक्षक सनत कुमार मिश्रा एवं महिला आरक्षी किरन द्वारा की गई।
पुलिस की पहल से यह जोड़ा भी आपसी मतभेद खत्म कर पुनः साथ रहने को तैयार हुआ।
गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
थाना देवा क्षेत्र में मिशन शक्ति दल एवं पीआरवी टीम के संयुक्त प्रयास से गुमशुदा बच्ची अलीजा पुत्री सकीउल्ला, निवासी कर्बला कस्बा देवा, को सकुशल बरामद किया गया।
बच्ची अपने परिजनों के साथ सीएचसी देवा गई थी, जहां से वह अचानक लापता हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर बच्ची को सुरक्षित खोजकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस की संवेदनशीलता और सामाजिक सौहार्द का उदाहरण
मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत बाराबंकी पुलिस द्वारा किए जा रहे ये प्रयास न केवल महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करने की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम हैं।
📝 रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: काबा शरीफ पर आपत्तिजनक पोस्ट से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश — आरोपियों की गिरफ्तारी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग
-
Barabanki: सपा जिलाध्यक्ष हाफिज़ अयाज़ पर डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस
-
Lucknow: भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह के घर पहुंची पत्नी ज्योति सिंह, पुलिस से हुई तीखी झड़प — हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल
-
Sonam Wangchuk: क्या पर्यावरण और शिक्षा सुधार की बात करना अपराध है? वांगचुक की पत्नी डॉ गीतांजलि ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से पूछा सवाल
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















