Barabanki: मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की सराहनीय पहल — रूठे दम्पतियों का मिलाया; गुमशुदा बच्ची को किया सकुशल बरामद

Barabanki:

मिशन शक्ति अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस की सराहनीय पहल, दम्पतियों की काउंसलिंग से पुनर्मिलन और गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज-05” अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों की महिला अधिकारी व कर्मचारी महिलाओं की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

 

दम्पतियों की काउंसलिंग कर कराया गया पुनर्मिलन

थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम नूरवाफ कस्बा टिकैतनगर निवासी एक दम्पति, जो आपसी मतभेदों के चलते अलग रह रहे थे, की काउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति सहायता केन्द्र टीम — उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, महिला आरक्षी प्रिया सिंह एवं ज्योति देवी द्वारा की गई।
काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई और पति-पत्नी ने पुनः साथ रहने की सहमति दी।

इसी प्रकार थाना मसौली क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी एक अन्य दम्पति, जो पारिवारिक विवाद के कारण अलग रह रहे थे, की काउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त निरीक्षक सनत कुमार मिश्रा एवं महिला आरक्षी किरन द्वारा की गई।

पुलिस की पहल से यह जोड़ा भी आपसी मतभेद खत्म कर पुनः साथ रहने को तैयार हुआ।

 

गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

थाना देवा क्षेत्र में मिशन शक्ति दल एवं पीआरवी टीम के संयुक्त प्रयास से गुमशुदा बच्ची अलीजा पुत्री सकीउल्ला, निवासी कर्बला कस्बा देवा, को सकुशल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

बच्ची अपने परिजनों के साथ सीएचसी देवा गई थी, जहां से वह अचानक लापता हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर बच्ची को सुरक्षित खोजकर परिजनों को सौंप दिया।

 

पुलिस की संवेदनशीलता और सामाजिक सौहार्द का उदाहरण

मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत बाराबंकी पुलिस द्वारा किए जा रहे ये प्रयास न केवल महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करने की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम हैं।


📝 रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!