Barabanki: चार शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी की 5 वारदातों का किया खुलासा

Barabanki:

बाराबंकी पुलिस ने घुंघटेर क्षेत्र में चोरी की 5 वारदातों का खुलासा कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। नकदी और चोरी का सामान बरामद।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जनपद में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना घुंघटेर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर चोरी की पांच वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान और नकदी भी बरामद की गई है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं –

  1. राममिलन मौर्या पुत्र ठईयाँ निवासी बंदेला मजरा
  2. उत्तम पुत्र भीखा निवासी लालतापुरवा
  3. विकास गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी सरवन
  4. रामू यादव पुत्र जगदीश निवासी रोशनाबाद

 

इन चारों को धौरहरा पुल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की।

 

चोरी की इन वारदातों का खुलासा

  • करीब आठ दिन पहले ग्राम बढईडीह के एक स्कूल से बर्तन, चावल और गैस सिलेंडर चोरी किया गया था।
  • लगभग एक हफ्ते पहले ग्राम पलिया के एक घर से सिलेंडर, बैटरी और सोलर पैनल चोरी कर तालाब किनारे कुटी में छिपाया गया था।
  • डेढ़ महीने पहले ग्राम डिकोलिया और थाना मो.पुर खाला क्षेत्र के सूरतगंज से सोलर पैनल चोरी कर उन्हें बेच दिया गया था।
  • दो महीने पहले आरोपी अपने साथी सुशील के साथ मिलकर डिकोलिया गांव में एक घर से पिपरमेंट का तेल और बर्तन चोरी किए थे।
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

पुलिस ने बरामदगी के दौरान 4,800 रुपये नकद और 1,500 रुपये (मेंथा तेल बेचने से प्राप्त रकम) भी जब्त की है।

 

गिरफ्तारी और खुलासे में शामिल पुलिस टीम –

  • प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव
  • उ.नि. आदर्श पाण्डेय, अभिषेक, नियाज खां, रामनवल बादल
  • हे.का. राकेश विश्वकर्मा
  • का. काशीनाथ, सुनील कुमार, अरविंद राजभर

 

पुलिस का कहना है कि गिरोह का एक और साथी सुशील अभी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। घुंघटेर पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।


 

📝 रिपोर्ट – ललित राजवंशी 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!