Barabanki:
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा, घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को सुबह घर से निकले एक युवक का शव देर रात रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम नरैनी पुरवा मजरे दलसराय निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सत्ती प्रसाद वर्मा शुक्रवार की सुबह अपने घर से निकले थे। देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
रात के समय किसी व्यक्ति ने बुढ़वल रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।
पुलिस और परिजनों की प्रतिक्रिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की। मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र सत्ती प्रसाद के रूप में हुई। शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
कोतवाल ने बताया कि युवक की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का शव, बेटे से हुआ था विवाद; पुलिस जांच में जुटी
-
Barabanki: विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या, किराए के कमरे में मिला शव – इलाके में सनसनी; पुलिस को संदिग्ध युवक की तलाश
-
Barabanki: अपहरण के मामले में रामनगर पीजी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट, नियुक्ति और प्रमोशन पर भी उठ रहे सवाल
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















