Barabanki:
बाराबंकी की बेलहरा नगर पंचायत के 15 में से 12 सभासदों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार। अध्यक्ष और ईओ पर तानाशाही व भ्रष्टाचार के आरोप, जलभराव और मच्छरों से लोग परेशान।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की बेलहरा नगर पंचायत में गुरुवार को आयोजित बोर्ड बैठक उस समय विवादों में घिर गई जब 15 में से 12 सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर तानाशाही रवैये और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है।
जलभराव और मच्छरों से परेशान लोग
सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत के कई वार्डों में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। गली-गली में पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है। वहीं, मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन मच्छर नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव तक नहीं कराया जा रहा।
भ्रष्टाचार के आरोप
सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम पर है। उनका कहना है कि विकास कार्यों और आवश्यक सेवाओं में अनियमितताएं आम हो गई हैं। इस मामले में सभासदों ने पहले भी उच्च अधिकारियों और शासन तक शिकायतें की थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
एसडीएम से जांच की मांग
बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों ने एसडीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नगर पंचायत की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है।
अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी निगाहें
नगर पंचायत बेलहरा की समस्याओं और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर स्थानीय जनता और सभासद अब प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। देखने वाली बात यह होगी कि क्या अधिकारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाता है या फिर मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाता है।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें..
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
Barabanki: लाठीचार्ज के विरोध में DM आवास पर ABVP का उग्र प्रदर्शन, आवास में फेंका जलता हुआ पुतला, जमकर लगाए पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
बाराबंकी: देवा दरगाह के बाहर सिपाही का ‘तांडव’, भद्दी-भद्दी गालियाँ देकर दुकानदार को पीटा, दुकान में की तोडफ़ोड़, CCTV में कैद हुई खाकी की गुंडागर्दी… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















