Barabanki News: टिकैतनगर में चोरों का आतंक जारी, अगानपुर गांव में लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ, 10 दिन में दूसरी बड़ी वारदात से इलाके में दहशत 

Barabanki News

बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अगानपुर गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर 45 हज़ार नकदी और जेवरात चुरा लिए। 10 दिन में दूसरी बड़ी वारदात से गांव में दहशत।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 10 दिनों के अंदर अगानपुर पंचायत में दो बड़ी चोरी की घटनाओं ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है। ताज़ा मामला ग्राम अगानपुर का है, जहां शनिवार की रात बेख़ौफ़ चोरों ने सर्वेश गुप्ता पुत्र गया प्रसाद के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

 

जानकारी के मुताबिक, सर्वेश गुप्ता अपने पत्नी-बच्चों के साथ घर के बाहर दरवाजे के पास सो रहे थे। रात करीब 3:30 बजे वह अपनी छोटी बेटी को पानी पिलाने के लिए घर के अंदर गए, तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की वारदात में चोर लगभग 45 हज़ार रुपए नकद, सोने की झुमकी, सोने का बाला, तीन ठप्पों का सोने का माला, चांदी की पायल और शादी के लिए रखे जेवरात लेकर फरार हो गए।

 

घटना का पता चलते ही सर्वेश की पत्नी जोर-जोर से रोने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन चोरों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

सूचना पाकर टिकैतनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। वहीं, सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर कोतवाल को शीघ्र कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

लगातार हो रही घटनाओं से अगानपुर पंचायत में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं।

 

रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!