Barabanki Express
बाराबंकी में तेज बारिश के दौरान रोडवेज की बस पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, 4 महिलाओं समेत ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। तेज बारिश के दौरान रोडवेज की अनुबंधित बस पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे बस चालक सहित चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे हुआ। यूपी रोडवेज की अनुबंधित बस (संख्या: UP 41 AT 7033) बाराबंकी से कोठी की ओर करीब 60 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। तभी बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर जैदपुर थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पास तेज बारिश के चलते सड़क किनारे खड़ा गूलर का एक पुराना और विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़ गया और चलती हुई बस पर जा गिरा।


बस में मची चीख-पुकार, राहत कार्य में जुटा प्रशासन
पेड़ गिरते ही बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पीछे की सीटों पर बैठे यात्री किसी तरह खिड़कियों से कूद कर बाहर निकले। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से पेड़ को हटाया गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।


बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने अमेठी जिले के शुक्ल बाजार निवासी बस ड्राइवर संतोष कुमार (40), बाराबंकी शहर के गुलरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा (53), पत्नी विनय कुमार, राजकमल रोड़ निकट संतोषी माता मंदिर निवासी सुश्री जूही सक्सेना (28) पुत्री मदन मोहन सक्सेना, उत्तर टोला बंकी निवासी मीना श्रीवास्तव (45) पत्नी दुर्गेश कुमार व रायबरेली जनपद के भिखीपुर इन्हौना निवासी ऱफ़ीकुन निशा (45) पत्नी मोहम्मद अली को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में इनकी हुई मौत


सामने आया हादसे का सीसीटीवी फुटेज
यह दर्दनाक हादसा पास की मार्केट में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही बस जैसे ही पेड़ के पास पहुंचती है, अचानक ही पेड़ भरभरा कर सड़क की तरफ गिर जाता है और बस इसकी चपेट में आ जाती है। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते 5 लोग अपनी जिंदगी की जंग हार चुके थे और कई ज़ख्मी हो चुके थे।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल शैल कुमारी (36), पत्नी सुधीर कुमार, निवासी कोटवा, थाना कोठी समेत अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी पहले घटनास्थल पहुंचे फिर अस्पताल जाकर घायलों के उपचार की व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे के मृतकों को परिवहन विभाग की तरफ से 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।



बारिश बनी जानलेवा, लापरवाही पर उठे सवाल
इस हादसे ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि आखिर बारिश के मौसम में ऐसे खतरनाक पेड़ों की पहचान और छंटाई क्यों नहीं की गई? यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद हादसे को टाला जा सकता था और इन बेकसूर लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: FSDA की छापेमारी में बड़ा खुलासा, तेल की फैक्ट्री में चल रहा था ब्रांडिंग का खेल, नकली और एक्सपायर्ड सरसों तेल, नमक व टूथपेस्ट की बड़ी खेप बरामद; केस दर्ज
-
Barabanki: एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंजाम, पंचायत के ‘तालिबानी’ फैसले से आहत प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप
-
Barabanki: सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी पर छात्रों ने लगाए शोषण और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप, डीएम से की शिकायत
-
Barabanki: फिर सामने आया खाकी का खौफनाक चेहरा, PRD जवान ने युवक पर की थप्पड़ों की बौछार; मीडियाकर्मियों से भी की बदसलूकी, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल… Video
-
Barabanki: लापरवाह अधिकारियों पर सख्त हुए डीएम शशांक त्रिपाठी, तीन को थमाया कारण बताओ नोटिस, EO बंकी का वेतन रोका; मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















