Barabanki: लापरवाह अधिकारियों पर सख्त हुए डीएम शशांक त्रिपाठी, तीन को थमाया कारण बताओ नोटिस, EO बंकी का वेतन रोका; मचा हड़कंप 

Barabanki

बाराबंकी में डीएम की समीक्षा बैठक में प्रवर्तन कार्यों में लापरवाही पर तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, EO बंकी का वेतन रोका गया। रक्षाबंधन पर महिलाओं की मुफ्त यात्रा और सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती के निर्देश।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले में शासन की प्राथमिकताओं और लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी — इस संदेश को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में गुरुवार को हुई कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने स्पष्ट कर दिया।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली, प्रवर्तन कार्यों की स्थिति और लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वसूली एवं प्रवर्तन कार्यों को समयबद्ध और 100% लक्ष्य अनुरूप पूरा किया जाए।

Barabanki News

तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, EO बंकी का वेतन रोका

समीक्षा के दौरान जिन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए:

  • सहायक श्रम आयुक्त को प्रवर्तन और अन्य कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने और शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।
  • जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा न्यायालय में विचाराधीन मामलों में कोई प्रगति न होने पर उनके खिलाफ भी शो कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया।
  • विनियमित क्षेत्र के जेई (अवर अभियंता) की प्रवर्तन कार्यों में निष्क्रियता पर डीएम ने असंतोष जताया और उनके खिलाफ भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
  • बंकी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (EO) द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोके जाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का सख्त निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

 

सभी नगर निकायों को अतिक्रमण और प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश

डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी अभियान तत्काल चलाए जाएं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही पर व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी।

Barabanki: लापरवाह अधिकारियों पर सख्त हुए डीएम शशांक त्रिपाठी, तीन को थमाया कारण बताओ नोटिस, EO बंकी का वेतन रोका; मचा हड़कंप 

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

बैठक में आगामी रक्षाबंधन पर्व (08 से 10 अगस्त) के दृष्टिगत एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार महिलाओं और बालिकाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व से ही पूरी तैयारी कर ली जाए। साथ ही, डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश भी एआरएम और एआरटीओ को संयुक्त रूप से दिए गए।

 

जिले भर के अधिकारियों को किया गया सतर्क

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लक्ष्य और निर्देशों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारी अपने कार्यों की प्रगति की समीक्षा लगातार करें और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इंद्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!