Barabanki
बाराबंकी के मसौली में FSDA की बड़ी कार्रवाई: नकली सरसों तेल, टाटा नमक, दंतकांति टूथपेस्ट व अन्य प्रोडक्ट बरामद, गोरखपुर निवासी कारोबारी चला रहा था गोरखधंधा, दुकान सील, मामला दर्ज।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
रक्षाबंधन पर्व से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने बाराबंकी जिले के मसौली चौराहा स्थित मसौली समृद्ध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के पास स्थित एक दुकान पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली और एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री की भारी खेप बरामद की है।
गुरुवार को की गई इस छापेमारी में पतंजलि ब्रांड का नकली सरसों तेल, टाटा ब्रांड के रैपर में भरा गया खुला नमक, दंतकांति टूथपेस्ट, फेवीकोल की ट्यूब, एवरयूथ फेस क्रीम, हार्पिक, और अन्य केमिकल पदार्थ बड़ी मात्रा में पाए गए।
FSDA की टीम ने मौके से नमूने एकत्र करते हुए पूरी सामग्री को सील कर दिया और थाना मसौली में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

सरसों तेल की फैक्ट्री में चल रहा था ब्रांडिंग का खेल
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह व जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय, अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, अर्शी फारूकी, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव, सलिल कुमार सिंह और अनुराधा मिश्रा की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि मसौली क्षेत्र में लोकल व एक्सपायर्ड उत्पादों को ब्रांडेड पैकिंग में बदलकर बेचा जा रहा है।
छापेमारी के दौरान एक कमरे में खुले सरसों तेल को पतंजलि और फॉर्च्यून ब्रांड के रैपर और बोतलों में भरते हुए पाया गया। मौके पर एक्सपायर्ड तेल की बोतलें, खाली और भरी बोतलें, ब्रांडेड स्टीकर, पैकेजिंग सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुई।
खुले और पैक्ड तेल के नमूने संग्रहित कर शेष को सील किया गया।
टाटा नमक के रैपर में भरा जा रहा था लोकल नमक, टूथपेस्ट और अन्य प्रोडक्ट भी जब्त
छापे के दौरान करीब 5 क्विंटल खुला नमक भी पाया गया, जिसे टाटा नमक के रैपर में पैक किया जा रहा था। टीम को तेजा व बेस्ट ब्रांड के रैपर और पैकेट भी मिले, जिन्हें फाड़कर टाटा ब्रांडिंग में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पतंजलि का नकली दंतकांति टूथपेस्ट, फेवीकोल की ट्यूब, एवरयूथ फेस क्रीम, हार्पिक की बोतलें और रसायन भी बड़ी मात्रा में जब्त किए गए।

गोरखपुर निवासी चला रहा था गोरखधंधा, गांव-गांव पहुंचाई जा रही थी नकली सामग्री
जांच में सामने आया कि इस नकली खाद्य व घरेलू उत्पाद कारोबार को गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र निवासी रवि चौरसिया चला रहा था। वह मसौली चौराहा स्थित मनोज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश चंद्र वर्मा की दुकान में यह गोरखधंधा कर रहा था।
टीम के पहुंचने की भनक लगते ही रवि चौरसिया मौके से फरार हो गया, जबकि दुकानदार मनोज वर्मा कोई वैध दस्तावेज या रेंट एग्रीमेंट प्रस्तुत नहीं कर सका।
दुकान में न तो खाद्य लाइसेंस था और न ही पंजीकरण, इस कारण उसे सील कर दिया गया और थाना मसौली में तहरीर दी गई।
गांव-गांव एजेंटों से हो रही थी ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान की आपूर्ति
रवि चौरसिया गांव-गांव अपने एजेंटों के माध्यम से बाइक और साइकिल से सप्लाई करवा रहा था। ग्रामीण टाटा, पतंजलि, फॉर्च्यून जैसे ब्रांडों के नाम देखकर सामान खरीद रहे थे, लेकिन उन्हें नकली और एक्सपायर्ड उत्पाद दिए जा रहे थे।
छापे के बाद ग्रामीणों को यह एहसास हुआ कि ब्रांडेड रैपर में छिपाकर उन्हें मिलावटी और हानिकारक सामान खिलाया जा रहा था, जिससे उनकी सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा था।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंजाम, पंचायत के ‘तालिबानी’ फैसले से आहत प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप
-
UP News: बेलगाम अफसरशाही ने एक और मंत्री के उड़ाए होश, भड़के मंत्री ने आधी रात को अधिकारी पर निकाली भड़ास; बोले– “मैं विधायक और मंत्री हूं, मुझे बताए बिना ही…”
-
Barabanki: वर्दी की धौंस दिखाकर सिपाही ने नाबालिग बहनों के साथ की अभद्रता, सार्वजनिक तौर पर चरित्र हनन का भी आरोप; एसपी और सीएम से न्याय की गुहार
-
Barabanki: दामाद को बंधक बनाकर ससुराल वालों ने गुप्तांग में डाला ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत; केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, स्वागत के दौरान दो युवकों ने जड़े थप्पड़, समर्थकों ने दोनों को जमकर पीटा… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















