बाराबंकी के सफदरगंज थाने के सामने से बाइक चोरी, CCTV कैमरा मिला बंद। थाना समाधान दिवस पर आया फरियादी हुआ शिकार। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के सफदरगंज थाना मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। फरियाद लेकर आए एक व्यक्ति की बाइक थाने के ठीक सामने से ही चोरी हो गई। हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त थाने के मुख्य गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला, जिससे बाइक चोर का पता लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस घटना ने पुलिस की अपनी ही सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
थाना समाधान दिवस पर आए फरियादी की बाइक हुई चोरी
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सफदरगंज थाना मुख्यालय पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें आम लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम औलियालालपुर निवासी जगदंबिका शरण (पुत्र श्रीराम) अपनी बाइक नंबर UP 41 AE 1465 से थाने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक को थाने के सामने, सड़क के दूसरे छोर पर किनारे खड़ी कर दी और अंदर अपनी शिकायत दर्ज कराने चले गए।
दोपहर करीब 3 बजे जब जगदंबिका शरण थाने से बाहर निकले, तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद भी जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी।
थाने के गेट का CCTV कैमरा बंद, पुलिस के लिए चुनौती
बाइक चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जब थाने के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो वह बंद मिला। यह स्थिति बेहद गंभीर है, क्योंकि पुलिस स्वयं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मंदिर, मस्जिद, सार्वजनिक स्थानों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए दबाव बनाती है। ऐसे में, खुद थाने के मुख्य गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली और उनकी अपनी ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। यह दर्शाता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और वे कानून की परवाह भी नहीं करते।

थानाध्यक्ष का बयान और आगे की चुनौती
इस मामले पर थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि बाइक थाने से थोड़ी दूरी से गायब हुई है और थाने के सभी सीसीटीवी कैमरे चल रहे हैं। हालांकि, पीड़ित के बयान और मौके की स्थिति इस पर सवाल उठाती है।
थाने के ठीक सामने से बाइक चोरी होना और कैमरे का बंद मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्हें न केवल जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर बाइक बरामद करनी होगी, बल्कि अपनी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह घटना पुलिस के लिए एक सबक है कि उन्हें अपनी सतर्कता और तकनीकी बुनियादी ढांचे को दुरुस्त रखना चाहिए।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चोरी छिपे ‘लव मैरिज’ कर नई पत्नी के साथ रह रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, भनक लगते ही पत्नी ने मार दी ‘रेड’, जमकर हुई मारपीट; फूटा प्रेमिका का सिर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
-
UP News: होटल के कमरे में प्रेमी संग फिजिकल रिलेशन बना रही थी पत्नी, अचानक दरवाजा खुला और फिल्मी स्टाइल में पति ने मार दी एंट्री, फिर….Video
-
Barabanki: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी पर मेहरबान पुलिस, SP से गुहार के बाद भी नहीं मिला इंसाफ; पीड़ित पिता का आरोप — “तहरीर बदलने का दबाव बना रही पुलिस”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
406
















