Barabanki: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी पर मेहरबान पुलिस, SP से गुहार के बाद भी नहीं मिला इंसाफ; पीड़ित पिता का आरोप — “तहरीर बदलने का दबाव बना रही पुलिस”

Barabanki: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी पर मेहरबान पुलिस

 

बाराबंकी में नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस पर कार्रवाई न करने का इल्जाम। मसौली थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के परिवार ने SP से लगाई न्याय की गुहार। जानें पूरा मामला।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मसौली थाना क्षेत्र के भटपुरवा मजरे सुरसण्डा गाँव में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस शिकायत के बावजूद न सिर्फ आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि हल्का दरोगा अभय गुप्ता उन पर छेड़छाड़ का आरोप हटाकर केवल मारपीट की तहरीर देने का दबाव भी बना रहे हैं। न्याय की उम्मीद में पीड़ित ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी से गुहार लगाई है।
घर के अंदर घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप
पीड़ित पिता के मुताबिक, यह घटना 14 जुलाई 2025 को रात करीब 9:30 बजे हुई। उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी घर के सहन (आँगन) में चारपाई पर लेटी आराम कर रही थी, जबकि वह खुद घर के अंदर खाना खा रहे थे। तभी गाँव का ही रहने वाला पंकज भट्ट पुत्र पहाड़ी उनके घर में घुस आया।
पीड़ित का आरोप है कि पंकज भट्ट ने बदनीयति से उनकी बेटी को पकड़ा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब बेटी ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे थप्पड़ों से मारा-पीटा, उसका गला दबाया और पेट पर लात मारी। बेटी के शोर मचाने पर पिता बाहर निकले और पंकज भट्ट से पूछा कि वह उनके घर क्यों आया है। इसी बात पर आरोपी पंकज भट्ट ने घर के अंदर ही पिता को भी थप्पड़ों से मारा-पीटा, ज़मीन पर धकेल दिया और जाति सूचक व माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगा। आरोपी ने यह भी धमकी दी कि “आज तो तुम्हारी लड़की बच गयी है, अगले दिन उठा ले जाऊंगा।”
शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़कर आए, जिसके बाद पंकज भट्ट जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।

पुलिस पर कार्रवाई न करने और दबाव बनाने का आरोप
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने घटना के दिन, यानी 14 जुलाई 2025 को ही मसौली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, उनका आरोप है कि थाने की पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय, उन्हें ही काफी फटकारा और कोई कार्यवाही नहीं की।

Barabanki: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी पर मेहरबान पुलिस

इसके बाद, पीड़ित ने 15 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलकर एक प्रार्थना-पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि हल्का दरोगा अभय गुप्ता उन पर छेड़छाड़ का आरोप हटाने और केवल मारपीट की तहरीर देने का दबाव बना रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम से हताश होकर, पीड़ित ने एक बार फिर SP बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब इसके बाद उन्हें इंसाफ मिलता है या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली और अनुसूचित जाति के लोगों पर होने वाले कथित उत्पीड़न को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!