Barabanki: शादी के एक साल बाद दहेज की बलि चढ़ी बेटी! चार के खिलाफ केस दर्ज, पति और सास हिरासत में; ससुर और देवर की तलाश जारी

 

बाराबंकी के शरीफाबाद गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप। पति और सास हिरासत में, दो आरोपी फरार।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
यूपी के बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति, देवर, सास और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
शादी को हुआ था सिर्फ एक साल
मूल रूप से सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के भरथर गांव निवासी कुशमेश ने अपनी 22 वर्षीय बेटी चांदनी की शादी पिछले साल मई 2024 में रवि कुमार पुत्र जसवंत निवासी शरीफाबाद (थाना घुंघटेर) से की थी।
24 जुलाई की सुबह, चांदनी की ससुराल में अचानक मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बताया, लेकिन जब मायके वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्हें चांदनी के गले पर दबाव के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका गहराई।

मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मृतका के मामा राकेश कुमार ने बताया कि चांदनी के पिता को सुबह 5 बजे फोन पर उसकी मौत की सूचना मिली थी। जब परिवार ने ससुराल में शव देखा, तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाया।
मृतका के पिता कुशमेश की तहरीर पर दर्ज FIR में यह आरोप है कि रवि और उसके परिवार वाले एक लाख रुपए नकद और सोने की चेन की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने गला दबाकर चांदनी की हत्या कर दी।
FIR में नामजद आरोपी:
  • रवि कुमार (पति)
  • अजय (देवर)
  • जसवंत (ससुर)
  • राम प्यारी (सास)
पुलिस कार्रवाई शुरू
थाना घुंघटेर पुलिस ने धारा 304B (दहेज हत्या) सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पति रवि और सास राम प्यारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
देवर अजय और ससुर जसवंत की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मौत के असल कारणों को स्पष्ट करेगी।
⚖️ दहेज प्रथा के खिलाफ एक और काली सच्चाई
चांदनी की मौत ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावहता को उजागर कर दिया है। एक साल पहले नई जिंदगी शुरू करने वाली लड़की आज मौत के रहस्य में दबी एक और संख्या बनकर रह गई है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
???? रिपोर्ट: ललित राजवंशी

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!