दिल दहला देने वाली घटना: छात्रा को फर्श पर पटककर 10 मिनट तक गला काटता रहा युवक, मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे लोग…Video

 


नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश।
नरसिंहपुर के ज़िला अस्पताल में 27 जून की दोपहर हुई एक बेहद नृशंस हत्या का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी अभिषेक कोष्ठी, ट्रामा सेंटर की गैलरी में 18 वर्षीय नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी को फर्श पर पटककर धारदार हथियार से उसका गला 10 मिनट तक रेतता रहा। हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी, मरीजों के अटेंडर और अन्य लोग मूकदर्शक बनकर यह भयानक वारदात देखते रहे, लेकिन किसी ने न तो छात्रा को बचाने की कोशिश की और न ही आरोपी को रोकने का साहस दिखाया।
पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय आरोपी अभिषेक कोष्ठी चाकू लेकर अस्पताल परिसर में पहुंचा और सीधे संध्या चौधरी पर हमला कर दिया। उसने युवती को पीटना शुरू किया और देखते ही देखते उसे जमीन पर गिराकर चाकू से उसका गला रेतना शुरू कर दिया। इस दौरान लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे और युवती फर्श पर तड़पती रही। बहुप्रसारित वीडियो में आरोपी खुद के गले पर भी वार करता दिख रहा है।

वीडियो विचलित करने वाला हैं कृपया कमजोर दिल वाले इसे न देखें 

एक मेल नर्स ने बताया कि जब अभिषेक, संध्या को पीट रहा था, तो उसने बचाने की कोशिश की थी। जिस पर आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर बीच में बोला तो उसे भी मार देगा। इसके बाद उसने चाकू से संध्या पर कई वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धारदार हथियार हाथ में लिए हुए आराम से अस्पताल परिसर से बाहर निकल गया, और लोग सिर्फ देखते रहे या वीडियो बनाते रहे।
एकतरफा प्रेम बना हत्या का कारण:
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पड़ताल में हत्या का कारण एकतरफा प्रेम सामने आया है। आरोपी नर्सिंग छात्रा से एकतरफा प्यार करता था, जबकि युवती उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी। इसी गुस्से में उसने यह खौफनाक वारदात की। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी संध्या को पहले भी धमकी दे चुका था और घटना के दिन वह सुबह से ही उसका पता लगा रहा था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि संध्या ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह आग बबूला हो गया था। दोनों के बीच करीब दो साल से पहचान थी और आरोपी को शक था कि संध्या किसी और से बात करती है। हालांकि, संध्या के परिजनों का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी जानकारी के बारे में नहीं पता था।
घटना के कुछ ही देर बाद, पुलिस ने आरोपी अभिषेक कोष्ठी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में करीब पाँच प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं।
आरोपी को फांसी देने की मांग:
इस नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार दोपहर अहिरवार समाज महापरिषद ने साक्षरता स्तंभ से कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर शीतला पटले को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मृतका संध्या के माता-पिता भी मौजूद थे। परिषद ने मांग की है कि संध्या के हत्यारे अभिषेक कोष्ठी के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर उसे फांसी की सज़ा दी जाए।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : नशा देकर नाबालिग छात्र का ‘रेप’ करती थी प्रतिष्ठित स्कूल की टीचर, असहज होने पर देती थी एंटी-एंग्जायटी दवाएं; POCSO के तहत केस दर्ज

यह भी पढ़ें : Barabanki: 100 से अधिक परिषदीय विद्यालय होंगे बंद, 3000 छात्रों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट करेगा बेसिक शिक्षा विभाग 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!