UP News: पहले ट्रेन में की छेड़छाड़, फिर थाने ले जाकर दरोगा ने लूट ली ‘इज़्ज़त’, कोर्ट में पीड़िता के बयान से मचा हड़कंप, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

 


बदायूं, उत्तर प्रदेश।
बदायूं में पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। एक दरोगा पर थाना परिसर के अंदर ही एक युवती के साथ रेप का आरोप लगा है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी दरोगा ने न केवल उसे तमिलनाडु से लाने के दौरान ट्रेन में उसके साथ छेड़खानी की, बल्कि थाने लाने के बाद अपने आवास में ले जाकर जबरन उसका यौन शोषण किया।
मामले की शुरुआत एक पारिवारिक विवाद से हुई, जहाँ कादरचौक निवासी युवती के पिता का संपत्ति को लेकर अपनी चाची ममता से विवाद चल रहा था। परिवारजनों का कहना है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते चाची ममता ने पीड़िता को धोखे से फंसाया और भमुइया गाँव के मुजक्किर नामक व्यक्ति को बेच दिया।
पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि 9 जून को जब वह खेत से लौट रही थी, तो मुजक्किर, बिलाल, पप्पू और ममता एक सफेद गाड़ी में आए और उसे जबरन बैठाकर बदायूं बस स्टैंड ले गए। वहाँ से उसे दिल्ली जाने वाली बस में बैठा दिया गया। ममता, पप्पू, बिलाल और मुजक्किर चेन्नई तक उसके साथ गए, जहाँ से मुजक्किर उसे एक दूसरे शहर की ट्रेन में बैठाकर ले गया। मुजक्किर ने उसे 16 दिन तक अपने पास रखा और इस दौरान वह रोज़ ममता से बात करता था।
ट्रेन में छेड़छाड़, थाने में रेप का आरोप:
पीड़िता के अनुसार, उसे तमिलनाडु से वापस लाने के लिए महिला सिपाही पूजा, सिपाही मोहित और आरोपी दरोगा हरिओम को भेजा गया था। चेन्नई से आगरा वाली ट्रेन में आते समय दरोगा हरिओम ने उससे छेड़छाड़ की, लेकिन डर के मारे वह कुछ नहीं बोली। 23 जून की सुबह करीब 7 बजे उसे पुलिस की गाड़ी से कादरचौक थाने लाया गया, जहाँ पूजा और मोहित उसे छोड़कर चले गए।
पीड़िता का आरोप है कि थाने में सिर्फ दरोगा हरिओम ही मौजूद थे। दरोगा उसे “लल्ली तुझसे कुछ पूछना है मेरे साथ आ” कहकर थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले गया। वहाँ 15-16 मिनट तक उसे रोककर रखा, पहले गलत बातें कीं और फिर उसकी इज्जत लूट ली। इसके बाद उसे वापस भेज दिया गया और शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी गई। उसी दिन 23 जून को उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया, जहाँ भी उसे चुप रहने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने गुरुवार को बदायूं के सीजेएम कोर्ट में दरोगा हरिओम के खिलाफ यौन उत्पीड़न का बयान दर्ज कराया है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ अपहरण करने की बात कही है।
इस बीच, आरोपी दरोगा हरिओम का तबादला शाहजहांपुर हो चुका है और वह 25 जून को बदायूं से रवाना भी हो गया था। हालांकि, अब इस संगीन आरोप के सामने आने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उच्चाधिकारियों ने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। यह घटना पुलिस की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है और न्याय की मांग कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना: छात्रा को फर्श पर पटककर 10 मिनट तक गला काटता रहा युवक, मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे लोग…Video

यह भी पढ़ें : नशा देकर नाबालिग छात्र का ‘रेप’ करती थी प्रतिष्ठित स्कूल की टीचर, असहज होने पर देती थी एंटी-एंग्जायटी दवाएं; POCSO के तहत केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान — मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

और पढ़ें

error: Content is protected !!