UP News: iPhone से ‘हाई क्वालिटी’ रील्स बनाने के जुनून में दो नाबालिगों ने की युवक की नृशंस हत्या, पहले गला रेता फिर ईंट से कुचल दिया सिर

 


बहराइच, यूपी।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान कर देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जिसने आधुनिक सोशल मीडिया के जुनून की भयावह तस्वीर पेश की है। जिले के नगौर गांव में दो नाबालिग किशोरों ने मात्र एक iPhone चुराने और ‘हाई क्वालिटी’ रील्स बनाने के लिए 19 वर्षीय युवक शादाब की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले शादाब का गला रेता, और फिर उसके सिर को ईंट से कुचल दिया।
यह दिल दहला देने वाली घटना 20 जून की रात की है, जब बेंगलुरु में रहने वाला शादाब अपने मामा की शादी के लिए नगौर गांव आया हुआ था। 20 जून की रात शादाब अचानक लापता हो गया, और अगले दिन उसका शव गांव के बाहर एक सुनसान इलाके में मिला। शव की हालत देख सभी दंग रह गए, शादाब का गला चाकू से रेता गया था और उसके सिर पर ईंट से कई वार किए गए थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शनिवार को 14 और 16 साल के दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, दोनों किशोरों ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें बेहतर रील बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन की आवश्यकता थी, इसलिए उन्होंने iPhone के लिए शादाब की हत्या की योजना बनाई, और यह योजना उन्होंने चार दिन पहले ही बना ली थी।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे शादाब को रील बनाने के बहाने गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले गए और वहीं उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शादाब का iPhone, हत्या में प्रयुक्त चाकू और वह ईंट भी बरामद कर ली है, जिससे सिर कुचला गया था। इस मामले में आरोपियों के दो परिजनों को भी सबूत छिपाने के आरोप में आरोपी बनाया गया है। फिलहाल, दोनों नाबालिग किशोरों को सुधार गृह भेज दिया गया है। यह घटना सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और उसके नकारात्मक प्रभावों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : BJP नेता पर चला UCC का डंडा चला! ‘दो बीवियों’ के चक्कर में पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!