
लखनऊ, यूपी।
राजधानी लखनऊ में पत्रकार सोनी कपूर के साथ हुई अभद्रता के मामले में आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़िता ने खुद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुहार लगाई और सपा मीडिया सेल द्वारा इसका वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस की जमकर ‘किरकिरी’ हुई।
पीड़ित पत्रकार सोनी कपूर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। सोनी कपूर ने अखिलेश यादव को बताया, “मैं राज्य मुख्यालय की पत्रकार हूं, मेरे साथ अभद्रता हुई उसके बाद भी मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है।” इस पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया, “यह पत्रकार हैं, बस इतना ही काफी है। और आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करतीं हैं, और जब महिला पत्रकार का मुकदमा नहीं लिखा गया तो सब जानते है, उत्तर प्रदेश का हाल क्या है।”
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा का झंडा लगी एक कार में सवार ‘भगवाधारी दबंगों’ ने महिला पत्रकार सोनी कपूर के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और उनके साथ जमकर अभद्रता की। इस घटना के वीडियो वायरल होने और सपा मीडिया सेल द्वारा इसे ट्वीट कर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जाने के बाद, इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने आनन-फानन में महिला पत्रकार से अभद्रता के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस पर किरकिरी होने के बाद की गई इस कार्रवाई से एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि आम जनता के लिए न्याय पाना कितना मुश्किल है, जब एक पत्रकार को भी अपनी बात मनवाने के लिए राजनैतिक हस्तक्षेप की जरूरत पड़ रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
यह भी पढ़ें : Barabanki: पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि के कॉलेज पर चला ‘सील’ का हथौड़ा, 95 लाख का बकाया न चुकाने पर राजस्व टीम ने जड़ा ताला!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
456
















