
बाराबंकी-यूपी।
मसौली थाना क्षेत्र के मलौली गांव में बीते 3 मई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हुई मेडिकल स्टोर व फार्मा क्लीनिक संचालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार मलौली गांव के ही रहने वाले शुभम अवस्थी नाम के युवक द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य अभियुक्त समेत दो आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
Barabanki: सिस्टम ने जीते-जी दिया मार! खुद को ज़िन्दा साबित करने को तख्ती लेकर भटक रहे बुजुर्ग दंपति
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के एएसपी नार्थ विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बडियामऊ निवासी सत्येन्द्र विश्वकर्मा 23 वर्ष मलौली गांव में मेडिकल स्टोर व फार्मा क्लीनिक चलाते थे। दिनांक- 03.05.2025 की रात्रि समय करीब 11.15 बजे, कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से उन्हें लाठी-डण्डों से मारा-पीटा गया। घायल सत्येन्द्र उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में मृतक के पिता गंगा प्रसाद पुत्र छोटे लाल की तहरीर पर 10 नामजद व कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
एएसपी ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे व हत्याभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमो को लगाया गया था। इसी क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये हत्याभियुक्तों श्रीराम शुक्ला पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम हरसौली थाना रामनगर जनपद बाराबंकी व पंकज मौर्या पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को आइमा वाजिदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर 02 अदद अवैध तमंचा, 03 तीन अदद जिंदा कारतूस, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद बांस के डण्डे व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि इस घटना का मुख्य अभियुक्त मलौली गांव का ही रहने वाला शुभम अवस्थी पुत्र श्रीप्रकाश अवस्थी है, जिससे मृतक सत्येन्द्र विश्वकर्मा का किसी बात को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था, जिस कारण शुभम् अवस्थी, मृतक से रंजिश रखता था एवं फोन पर उसे धमकियां भी दे चुका था। शुभम अवस्थी द्वारा अपने 01 रिश्तेदार श्रीराम शुक्ला व दो अन्य दोस्त अभियुक्त पंकज वर्मा, अजय वर्मा निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर सत्येन्द्र विश्वकर्मा को मारने की योजना बनाई गई। योजनानुसार 3 मई की शाम चारो अभियुक्त ग्राम मलौली में एकत्रित हुए। चारो ने एक साथ पार्टी की उसके बाद रात्रि में सत्येन्द्र विश्वकर्मा के क्लीनिक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर सत्येन्द्र पर डण्डों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त शुभम अवस्थी व उसका साथी अजय वर्मा अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
यह भी पढ़ें : Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,435
















