
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक पुजारी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहाँ वासना में अंधे पुजारी ने एक नौ वर्षीय दलित बालक के साथ अश्लील हरकते करते हुए गलत काम करने की कोशिश की है। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुजारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार मूलरूप से गोण्डा जनपद के करनैलगंज का रहने वाला बाबा रंगनाथ फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक राम जानकी मंदिर पर पूजा पाठ का काम करता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम क्षेत्र का ही एक 9 वर्षीय बालक खेलते हुए मंदिर पहुंच गया। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि बाबा रंगनाथ ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए ज़बरदस्ती करने लगा। जिससे बच्चे के गुप्तांग से ख़ून बहने लगा। चीख पुकार मचाकर बच्चे ने किसी तरह ख़ुद को छुड़ाया और घर पहुंचकर परिजनों से बाबा की करतूत बताई।
- यह भी पढ़ें : अखिलेश का रौद्र रूप देख थर-थर कांपने लगा दैनिक जागरण प्रबंधन, यूपी एडिटर ने DGP को पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार
पुजारी के शर्मनाक करतूत का पता चलते ही परिवार के लोग सकते में आ गए। बच्चे को साथ लेकर थाने पहुंचे पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज लिया। फतेहपुर कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पीड़ित बच्चे को भी मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
848
















