UP NEWS: जिसे बच्चे की तरह पाला उसी जर्मन शेफर्ड ने नोच नोचकर ले ली 91 साल की मोहनी देवी की जान

 


कानपुर-यूपी।
यूपी के कानपुर जिले के कल्याणपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में पले पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 91 साल की बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया और नोच-नोच कर मार डाला। घटना की जानकारी पुलिस और नगर निगम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू कुत्ते पर काबू पाया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

कानपुर जिले के विकास नगर में बीमा चौराहे के पास 91 साल की मोहिनी त्रिवेदी अपनी बहू किरण और पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी के साथ रहती थीं। उनके पति सिंचाई विभाग में अफसर थे। जिनकी 20 साल पहले मौत हो गई थी। मोहिनी के बेटे दिलीप त्रिवेदी विकास भवन में नौकरी करते थे। उनका भी हाल ही में 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। दूसरे बेटे रिटायर्ड विंग कमांडर संजय त्रिवेदी पीरोड में रहते हैं। संयोगवश एक हफ्ते पहले ही बहू और पोते दोनों के पैर और कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में दोनों चलने-फिरने की स्थिति में नहीं है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: गुजिया पार्टी में एंट्री न मिलने पर भड़के पत्रकार, एसडीएम को ज्ञापन देकर बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख पर कार्रवाई की कर डाली मांग

महिला के पोते धीर ने घर में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता पाल रखा है। मोहनी देवी उसे अपने बच्चे की तरह पालती थीं। 14 मार्च की शाम बहू और पोता अपने कमरे में लेटे थे। शाम को मोहिनी किसी काम से आंगन की तरफ गईं, तभी जर्मन शेफर्ड ने महिला पर हमला बोल दिया। चेहरे, गर्दन, पेट और शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला। बहू और पोते के चिल्लाने पर पड़ोसी आए। लेकिन, खूंखार कुत्ते को काबू करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। दो घंटे तक कुत्ता घूम-घूमकर मोहिनी को नोचता रहा। पूरे आंगन में खून फैल गया। पड़ोसियों की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची, तब जाकर कुत्ते को काबू में किया जा सका।
जर्मन शेफर्ड का शिकार बनी मोहनी देवी

यह भी पढ़े :  Barabanki: तहसीलदार को भारी पड़ा पद और पावर का बेजा इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने मनमानी पर चलाया चाबुक, याचिकाकर्ता को 25 हज़ार रुपए का हर्जाना देने का दिया आदेश

मोहल्ले के लोगों के मुताबिक धीर का जर्मन शेफर्ड कुत्ता बहुत ही खूंखार है। सामान्य तौर पर जर्मन शेफर्ड पूरा ब्लैक नहीं होता है, लेकिन यह क्रॉस ब्रीड होने के चलते पूरा ब्लैक था और काफी खूंखार था। परिवार के लोग भी बड़ी मुश्किल से उसे हैंडल कर पाते थे। कुत्ता आए दिन मुहल्ले के लोगों और राहगीरों पर झपट्‌टा मारता था। कई लोगों को वह पहले भी काट चुका था। शिकायत करने पर धीर लोगों से ही झगड़ा करने पर आमादा हो जाता था। इस वजह से कुत्ते को लेकर मोहल्ले के लोग भी दहशत में रहते थे। नगर निगम कर्मचारियों के मुताबिक, इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी धीर अपने पालतू कुत्ते को वापस मांग रहा है, हालांकि कुत्ता अभी भी रेस्क्यू सेंटर में है।

यह भी पढ़े : मोमोज़ और स्प्रिंग रोल प्रेमी सावधान! मोमोज़ फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का सिर और फ्रोज़न मीट, सडी-गली सब्ज़ियों से बन रहे थे मोमोज़… VIDEO

वही इस घटना के बाद पालतू कुत्तों से भी लोगो को डर लगने लगा है। लोगो के मन मे कुत्तो से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय पार्षद ने मांग की है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाए और उनके मालिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाए। वही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है कि आखिर पालतू कुत्ता अचानक इतना आक्रामक क्यों हो गया जो अपनी ही मालकिन पर हमला कर उनकी जान ले ली।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े : UP NEWS: हैवान बना सगा भाई, होली पर घर आयी बहन का ही कर डाला रेप, केस दर्ज, आरोपी फरार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

29126
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
11:24